JEE_Advance_2017: केमिस्ट्री ने छुड़ाए पसीने
कोटा.
जेईई एडवांस के पेपर में केमिस्ट्री ने विद्यार्थियों के पसीने छुड़ा दिए। केमिस्ट्री के कुल 21 प्रश्न एेसे आए, जिनका स्तर काफी कठिन था। जबकि गणित ने विद्यार्थियों को राहत दी। इसमें मात्र चार प्रश्नों का स्तर कठिन रहा। फिजिक्स में दो सवाल अस्पष्ट रहे तो मैथ्स में एक सवाल गलत रहा, जिसके बोनस अंक मिलने की संभावना रहेगी।
पिछले वर्ष जेईई एडवांस का पहला पेपर 186 व दूसरा पेपर 183 अंकों का आया था। दोनों पेपर में 54-54 प्रश्न पूछे गए थे। इस बार तीन अंकों का अंतर रहा है। पहला पेपर 183 व दूसरा 183 अंकों का आया है, लेकिन दोनों ही पेपर में 54-54 प्रश्न यानी प्रति विषय 18-18 प्रश्न पूछे गए थे।
Read More: कोटा ने दिखाया दम, तीसरे स्थान पर हम
अब आगे क्या
एग्जाम के बाद ऑनलाइन ऑप्टिकल रिस्पांस शीट यानी ओआरएस और स्कैन कॉपी 31 मई से लेकर 3 जून तक पोर्टल पर मौजूद रहेगी। इसके बाद विद्यार्थी आंसर की 4 जून को देख सकेंगे, जिन पर फीडबैक और कमेंट 6 जून तक दिए जा सकते हैं। एडवांस का रिजल्ट 11 जून को जारी होगा।
*अब हर खबर आप तक लाइव*
डाउनलोड करें एजुकेशन न्यूज़ ग्रुप का एंड्राइड एप सबसे बड़ी एंड्राइड स्टोर गूगल प्ले स्टोर से. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=edunews.group&hl=en
No comments:
Post a Comment