कॉलेजों में विज्ञान व कला वर्ग में प्रवेश की राह कठिन, कल से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, ऑनलाइन करने होंगे आवेदन, जाने कहां कितनी सीटें
चूरू
राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए उम्मीद लगाए बैठे हजारों छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी। स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कड़ा संघर्ष होगा। विज्ञान व कला वर्ग में सीटों की अपेक्षा कई गुना अधिक छात्र पास हुए हैं। वहीं कॉमर्स के छात्रों को प्रवेश में काफी राहत मिलेगी चूंकि कॉमर्स के विद्यार्थी काफी कम हैं। ज्ञातव्य हो कि प्रवेश एक जून से शुरू होने थे लेकिन किसी कारणवस तीन जून से कर दिया गया।
17 जून तक कर सकेंगे आवेदन
राजकीय लोहिया महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के नोडल अधिकारी डा. कमलसिंह कोठारी ने बताया कि कला, विज्ञान व कॉमर्स प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश तीन जून से शुरू होगा और 17 जून तक चलेगा। ई-मित्र केन्द्रों व कियोस्क के माध्यम से आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से दर भी निर्धारित की गई है। संचालक मनमानी रुपए नहीं ले सकेंगे। इसके बाद महाविद्यालयों की ओर से 20 जून तक आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। 22 जून तक प्रथम चयन सूची जारी हो सकती है।
ओबीसी क्रीमीलेयर छात्रों को रखना होगा विशेष ध्यान
डा. कोठारी ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) क्रीमीलेयर श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को आवेदन करते समय विशेष ध्यान रखना होगा। जाति प्रमाण पत्र एक साल से पुराना मान्य नहीं होगा। यदि कोई छात्र तीन साल तक का पुराना जाति प्रमाण पत्र लगाता है तो उसे स्वयं का शपथ पत्र अपलोड करना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा बोनस अंक लेने वाले छात्र संबंधित प्रमाणपत्र जरूर अपलोड करें। नहीं करने पर बोनस अंक नहीं मिलेंगे।
चूरू के राजकीय गल्र्स कॉलेज में भी होगा प्रवेश
लोहिया कॉलेज में शुरू होने वाले राजकीय गल्र्स कॉलेज में भी इस वर्ष प्रवेश होंगे। लेकिन अभी तक इसकी पूरी गाइडलाइन नहीं आई है। डा. कोठारी ने बताया कि एक दो दिन में पूरी गाइडलाइन आ जाएगी।
प्रवेश के लिए इन्हे करना पड़ सकता है इंतजार
विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार होगा। जिन छात्रों के अंक अधिक होंगे उन्हे आसानी से प्रवेश मिल जाएगा। लेकिन 60 से कम अंक वाले विद्यार्थियों में प्रवेश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
जानिए, जिले के महाविद्यालयों में वर्ग वाइज सीटों की स्थिति
कॉलेज कला विज्ञान गणित कॉमर्स
चूरू 1280 210 210 480
रतनगढ़ 320 30 40 240
रतनगढ़ बा. 400 00 00 00
तारानगर 320 70 70 80
तारानगर बा.160 70 70 00
सुजानगढ़ 400 70 70 320
सरदारशहर 480 140 70 240
राजगढ़ 160 00 00 00
No comments:
Post a Comment