साप्ताहिक कालांश व्यवस्था
_*जिला शिक्षा अधिकारियों/संस्था प्रधानों एवं शिक्षकों के ध्यानाकर्षण हेतु*_
*माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर द्वारा 20.08.2016 को जारी निर्देशों के क्रम में सूचनार्थ/पालनार्थ :*
*साप्ताहिक कालांश-व्यवस्था*
1. प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक : 12
2. व्याख्याता : 33(11-12 में लेने के बाद शेष 9-10 में)
3. व. अ. : 36 (9-10 में लेने के बाद शेष 11-12 या 6-8 आवश्यकतानुसार)
4. अध्यापक L2 : 42(6-8 लेने के बाद शेष 9-12 एवं 1-5 आवश्यकतानुसार)
5. अध्यापक L1 : 42(1-5)
6. सह शैक्षिक गतिविधियों का समानुपातिक वितरण।
*विभागीय नियम*
1.
विषय अध्यापकों द्वारा यथासंभव सम्बंधित विषय का शिक्षण।
2.
एक शिक्षक से दो से अधिक विषयों का शिक्षण नहीं।
3.
भाषा शिक्षक को 3, प्रवृत्ति प्रभारी की 3, परीक्षा प्रभारी को 12 कालांश भार माना जाएगा।
4.
उच्च कक्षाओं में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान के कालांश यथासंभव मध्यांतर पूर्व।
5.
एक विषय या एक शिक्षक के कालांश एक कक्षा में लगातार नहीं।
6.
प्रयोगशाला/पुस्तकालय/कंप्यूटर कक्ष में एक साथ एक से अधिक कक्षाओं के कालांश नहीं।
7.
समय विभाग चक्र की प्रति कार्यालय एवं स्टाफ रूम में चस्पा की जाए।
*ओमप्रकाश सारस्वत*
उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा
बीकानेर मण्डल, बीकानेर
No comments:
Post a Comment