शाळा सिद्धि सम्बन्धी अकाउंट कैसे बनाये
शाला सिद्धि संबंधी:-अकाउन्ट कैसे बनाये
1. सबसे पहले आप वेब पोर्टल खोलने के लिये एड्रेस बार मे निम्न url एंटर करे
2. तब आपके शाला सिद्धि का होम पेज खुलेगा जिसमे ऊपर दायीँ तरफ़ login पर क्लिक करना है l
3. तब आपको एक विंडो शौ होगा जिसमे नीले अक्षरो मे लिखे create new account पर क्लिक करना है
4. तब आपको एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे
A आपको सबसे पहले आपका वर्तमान का u-dise कोड डालना है l
B फ़िर 2 नंबर खाने मे आपको ऐसा पासवर्ड लिखना है जो आपको कभी नही भूल सकते है
C फिर 3 नंबर खाने मे आप अपनी स्कूल की मेल आईडी लिखे जो अतिआवश्यक है
D फिर 4 खाने मे आपको अगर आप स्कूल संस्था प्रधान है तो S hool user को सेलेक्ट करे
ऐसा करते ही आपके ब्लोक, जिला, राज्य, देश आदि अपने आप छुप जायेन्गे मतलब उनको सेलेक्ट नही करना है l
5 फ़िर आप submit बटन को क्लिक करेन्गे तो आपको लिखा मिलेगा कि
your registration done !!
इस प्रकार आपका अकाउन्ट बन जायेगा
फ़िर आप वापस loginपर जाकर अपना u-dise व पासवर्ड लिखकर login पर क्लिक करेंगे तो ऊपर दायीं तरफ़ आपके स्कूल का नाम व udise code लिखा मिलेगा
और अब आप अपनी जानकारी भरना शुरू करे
No comments:
Post a Comment