HOW TO SOLVE IHRMS LOGIN PROBLEM?
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
प्रश्न:-ihrms पर अपनी एम्पलयोई ID से पहली बार लॉगिन करने पर लॉगिन नही हो रही है।बार बार वही स्क्रीन पुनः आ रही है।(प्रश्नकर्त्ता:-श्रीमान हेमंत जी गब्बर)
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
उत्तर:- यदि आपका वेतन पे मैनेजर पर ही बनता है तो नीचे दिए गए पहले विकल्प को या दूसरे विकल्प में से किसी एक को चुनें।
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
इसके समाधान हेतु निम्न विकल्प है।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
👉🏿1⃣पे मैनेजर पर अपना एकाउंट बनाएं।यदि पहले से बना हुआ है तो पुनः बनाने की आवश्यता नही है।मैं पे मैनेजर पर उसी एकाउंट की बात कर रहा हूँ जिस एकाउंट से व्यक्तिगत कार्मिक या Employeeअपना GA55,वेतन स्लिप,आदि निकलते है।इसमे आप एक SECRET QUESTION का जबाब बनाएं।
*नोट:-पे मैनेजर के पासवर्ड में कम से कम से एक लेटर बड़ा, एक छोटा और एक न्यूमेरिक अंक जरूर होना चाहिए।*
अब आप नीचे दी गई लिंक को ओपन करें।
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇
http://ihrms.raj.nic.in/IHRMS.aspx
इसमे पहली बार यूजर ID और पासवर्ड दोनों में अपनी एम्पलयोई ID RJCR201205028384 बड़े लेटर में ही भरें ।यदि आप लॉगिन हो जाते हो तो अपने पासवर्ड को चेंज करें।यदि लॉगिन नही हो पाते हो यूजर ID भरें और फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन को चुनें तथा इसमे सीक्रेट क्वेश्चन वही होगा जो आपने पे मैनेजर पर बनाया था।इस क्वेश्चन का उत्तर देकर आप अपने ihrms के पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं और आप PIS entry में जाकर एंट्री भी कर सकते है।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
👉🏿2⃣आप अपने स्कूल या आफिस की लॉगिन ID से भी सीधे ही ihrms पर डेटा फीड कर सकते हो।स्कूल की लॉगिनID और पासवर्ड पहली बार आपकी स्कूल की paymanager वाली यूजर ID ही होगी।इसके बाद पासवर्ड चेंज करना होगा।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
👉🏿3⃣ihrms के होम पेज पर Download के विकल्प पर जाए और इसमे Data Collection Excel को चुनें तथा ऊपर की ओर हरे रंग में डाउनलोड के विकल्प को चुनकर डाउनलोड के लें।इस download की गई फ़ाइल का नाम data entry_template है।इसी फ़ाइल के नाम का उपयोग आगे आपको choose file में करना होगा।इसमे लाल रंग की एंट्री करने बहुत ही जरूरी है।ये सारी एंट्री भरकर आपको ihrms के हेल्प डेस्क पर मेल करना होगा।मेल करने से पहले आप Verify Excel Data Before Sending To HelpDesk(इस विकल्प के द्वारा आप अपनी Excel फाइल हेल्पडेस्क को भेजने से पहले चेक कर सकते हैं, यदि इसमें डाटा से सम्बंधित कोई त्रुटि होगी तो उसे लाल रंग से हाईलाइट कर दिया जाएगा | डाटा पूर्णतया सही होने पर Excel Valid का मैसेज प्रदर्शित होगा ।
(Verify Excel Data Before Sending To HelpDesk)
प्रोसेस होम पेज
➡Download
➡Data Collection
Excel
➡choose file में data entry Templete file को चुनें।
➡Enter Captcha भरें।
➡ नीचे Validate पर क्लिक करें।
👉🏿file सही होने पर Excel Valid का मैसेज आयगा ।
✅✅✅✅✅✅✅✅
त्रुटि होने पर उसे लाल रंग से हाईलाइट कर दिया जाएगा।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
➡उपरियुक्त सभी करेक्शन या सुधार करने के बाद आप इसे ihrms की ईमेल ID
support-ihrms-rj@nic.in पर भेज दें।
48 घंटों में आपकी मेल ID का जबाब आ जाएगा।इसके बाद आप ihrms पर आप अपनी सर्विस बुक ऑनलाइन कर सकते हो।
*👉🏿नोट:-तीसरे तरीके से आप ihrms पर अपनी सर्विस बुक को ऑनलाइन कर सकते हो।चाहे आपका वेतन paymanger से होता है अथवा नहीं।*
👉🏿दिनांक 03-06-2017 को ihrms sever के maintance के कारण सुबह 10 बजे से शाम के 7 बजे तक ये साइट काम नही करेगी।
➡इसमे download में *Hindi Tool Kit*नामक एक छोटा सा अप्प है।इसको डाउनलोड करके आप कंप्यूटर में आसानी से हिंदी भी लिख सकते है।इसमे आप अंग्रेजी में लिखोगे तो आपको वह हिंदी में लिख देगा।हिंदी टूल किट को इनस्टॉल करने के बाद Alt+Shift दोनो की को एक बार दबाने पर हिंदी भाषा आएगी और पुनः दोनो की को दबाने पर अंग्रेजी भाषा आयगी या कंप्यूटर में नीचे टास्क बार पर दाईं तरफ Hindi HI पर क्लिक करके भी आप अपने कंप्यूटर में हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चुनाव कर सकते है।जिनको कंप्यूटर में हिंदी की टाइपिंग नही आती उनके लिए ये बहुत ही अच्छा अप्प है।
🌷एक छोटा सा प्रयास🌷
प्रस्तुतकर्त्ता:-विनोद कुमार बुडानिया व.अ.
रा आ उ मा वि अड़सिसर तहसील सरदारशहर जिला चूरू।
🌹धन्यवाद🌹
*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*
No comments:
Post a Comment