राजस्थान के हज़ारों बेरोज़गारों को फिर लगा झटका, हाईकोर्ट ने निरस्त की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016
जयपुर। ।
राजस्थान हाईकोर्ट ने एक बड़ा आदेश जारी करते हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 को पूरी तरह से निरस्त कर दिया है। साथ ही पूरी भर्ती प्रक्रिया को नए सिरे से करने के आदेश भी दिए हैं।
गुरुवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने शिक्षक भर्ती 2016 को निरस्त करते हुए 4 माह के भीतर पूरी प्रकिया नए सिरे से कराने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने इस भर्ती के लिए फिर से विज्ञापन जारी करने को कहा है।
गौरतलब है कि सरकार ने लगभग 13 हज़ार पदों पर तृतीया श्रेणी शिक्षक के लिए भर्तियां निकालीं थीं।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन तमाम बेरोज़गारों को झटका लगा है जो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे थे। लेकिन इससे उन बेरोज़गारों को एक मौक़ा ज़रूर मिलेगा जो किसी वजह से इसमें शामिल नहीं हो सके थे या फिर तैयारी कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment