Thursday, April 27, 2017

कोटा में बजे खुशियों के ढोल, जेईई मेंस में कल्पित ने रचा इतिहास

कोटा. ज्वाइंट इंट्रेन्स एग्जाम जेईई मेंस में उदयपुर के  छात्र कल्पित वीरवाल ने इतिहास रचा है। इतिहास में पहली बार उन्होंने 360 अंकों में से 360 अंक प्राप्त किए हैं।

इस छात्र ने उदयपुर में ही कोटा के कोचिंग संस्थान की ब्रांच से तैयारी की थी। उधर, कोटा कोचिंग संस्थानों में तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी बड़ी संख्या में इस परीक्षा में सफलता मिली है।

सीबीएसई की ओर से गत 2 अप्रेल को ऑफलाइन और 8 अप्रेल को ऑनलाइन एग्जाम आयोजित किया गया था। जेईई मेंस का परिणाम घोषित होने के साथ ही सीबीएसई ने जेईई एडवांस के लिए सफल होने वाले 2 लाख 20 हजार स्टूडेंट की सूची भी जारी कर दी है।

इस स्कोर में अंकों के साथ स्टेट्स भी दिया है। इससे पता चला जाएगा कि स्टूडेंट सफल रहा या नहीं।

कोटा में जश्र का माहौल

जेईई मेंस का परिणाम आने के साथ ही कोटा में जश्र का माहौल हो गया। कोचिंग क्षेत्र में उत्साहित छात्र सड़कों पर निकल आए। उन्होंने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। जोरदार आतिशबाजी की। बड़ी संख्या में कोटा के छात्रों के सफल होने पर संचालकों ने भी इस खुशी में हिस्सा लिया। उन्होंने विद्यार्थियों का मुंह मीठा कराया। सैकड़ों विद्यार्थियों वाहनों पर रैली के रूप में निकले।

कट ऑफ स्कोर

कॉमन रेंक लिस्ट 81

एससी 49

एसटी 27

No comments:

Post a Comment

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags