Monday, April 10, 2017

सरकारी स्कूलों का ऑनलाइन होगा बायोडाटा

नएसत्र से अभिभावकों को अपने बच्चों के स्कूलों में प्रवेश को लेकर अब किसी प्रकार की परेशानी उठाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। निजी स्कूलों की तर्ज पर राजकीय स्कूलों का बायोडाटा आॅनलाइन रहेगा। अभिभावक राजकीय स्कूलों की उपलब्धि परफारमेंस के आधार पर इनका चयन कर अपने बच्चों का प्रवेश करा सकेंगे। यह व्यवस्था इसी शिक्षा सत्र से लागू की जा रही है। स्कूलों का सारा रिकार्ड वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन हो जाने पर अभिभावक कहीं से भी सरकारी स्कूलों की सारी जानकारी मिलेगी। शिक्षा संकुल प्रभारी पी कुमावत ने बताया कि दरअसल, सरकार ने निजी स्कूलों से मुकाबला करने के लिए स्कूलों का ब्योरा ऑनलाइन करना शुरू कर दिया है। इसमें शिक्षकों की स्थिति समेत विद्यार्थियों की संख्या, सुविधाएं और स्कूल के परिणाम की स्थिति भी शामिल होगी। ऐसे में अभिभावकों के पास चयन करने का मौका रहेगा कि कौनसी स्कूल उनके बच्चों के लिए फायदेमंद रह सकेगी। किसी भी स्कूल के हर कार्मिक विद्यार्थी की जानकारी एक क्लिक में ऑनलाइन उपलब्ध होगी। सरकारी स्कूल का परीक्षा परिणाम भी अब लोग ऑनलाइन कहीं पर भी देख सकेंगे। शाला दर्पण एवं शाला दर्शन पोर्टल पर सरकारी स्कूलों का रिकाॅर्ड मय फोटो अपडेट होने से स्कूलों की मॉनिटरिंग भी अधिकारी कर सकेंगे। 

^नएसत्र शुरू होने से पहले जल्द ही शाला दर्पण शाला दर्शन पोर्टल आमजन के लिए जल्द ही खोले जाएंगें। इससे कोई भी संबंधित सरकारी स्कूल के भवन, भौतिक सुविधा, शिक्षा का स्तर आदि की जानकारी देख सकेंगे। कैलाशझंवर, जिला शिक्षा अधिकारी 

माध्यमिक शिक्षा विभाग में पदोन्नत हुए कार्मिकों की ज्वॉइनिंग और रिलीविंग शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। निदेशक बीएल स्वर्णकार ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देश जारी किए हैं। दरअसल शाला दर्पण से ज्वॉइनिंग और रिलीविंग का काम संस्था स्तर लंबित चल रहा है जिसे निदेशक ने गंभीरता से लेते हुए कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहने के लिए संस्था प्रधानों को पाबंद किया है। वहीं पदोन्नति पर कार्यग्रहण करने वाले कार्मिकों की फीडिंग प्रपत्र-3ए में करने के बाद मई माह का वेतन आहरण किया जाएगा। इस संबंध में निदेशक ने एक अन्य आदेश समस्त कोषाधिकारी और उप कोषाधिकारियों को जारी किया है। 

No comments:

Post a Comment

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags