अब जल्द होगी ग्राम पंचायत सहायकों की नियुक्तियां, सरकार ने जारी किए आदेश
बीकानेर
सरकार ने ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायकों को नियुक्तियां देने के आदेश दे दिए हैं। राजस्थान हाईकोर्ट के बोदूराम बनाम सरकार मामले में 12 मई को दिए आदेश के बाद सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारियों को नियुक्तियां देने के आदेश दिए गए हैं।
इससे अब इन पंचायत सहायकों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया है। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों (पीईईओ) ने साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची बंद लिफाफों में जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी थी। यहां से लिफाफे जिला परिषदों को भेजे गए, जो कोर्ट की रोक के कारण अब तक बंद हैं।
अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव ने बंद लिफाफे खोलकर पूर्व दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार पंचायत सहायकों को लगाने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। राज्य की हर ग्राम पंचायत में दो से चार ग्राम पंचायत सहायकों को लगाया जाना है।
यह है मामला
सरकार ने राज्य की 9887 ग्राम पंचायतों मे करीब 27 हजार 235 ग्राम पंचायत सहायकों को 6 हजार रुपए मासिक मानदेय पर अस्थाई नियुक्तियां देने के लिए ग्राम पंचायत शिक्षा अधिकारियों को 27 जनवरी व 1 फरवरी 2017 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 17 फरवरी को साक्षात्कार लेकर वरीयता सूची जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजने के निर्देश दिए थे।
प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारियों ने सूचियां बंद लिफाफों में जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी। इस बीच कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर कर दी। इस पर हाईकोर्ट ने परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी, जिससे अस्थाई पंचायत सहायकों की भर्ती रोक दी गई।
हाईकोर्ट ने 12 मई को ग्राम पंचायत सहायकों की भर्ती में आरक्षण को खारिज करते हुए कहा कि ये एडहॉक बेसिस पर है तथा हर पंचायत में 4 से कम पद हैं, इसलिए इन अस्थाई भर्तियों में आरक्षण नहीं दिया जा सकता। कोर्ट ने सरकार को नियुक्ति प्रक्रिया जारी करने के आदेश दिए।
पंचायत सहायकों के जिलेवार पद
जिला पद
अजमेर 846
बूंदी 549
श्रीगंगानगर 672
झुंझुनूं 602
सवाईमाधोपुर 400
प्रतापगढ़ 495
अलवर 1,024
चित्तौडग़ढ़ 1,160
हनुमानगढ़ 502
जोधपुर 1,398
सीकर 686
बीकानेर 580
बांसवाड़ा 1,038
चूरू 508
जयपुर 1,064
कोटा 465
सिरोही 486
बारां 663
बाड़मेर 1,467
दौसा 468
जैसलमेर 420
नागौर 1,401
टोंक 690
भरतपुर 748
धौलपुर 513
जालोर 1,096
पाली 963
उदयपुर 1,632
भीलवाड़ा 1,536
डूंगरपुर 873
झालावाड़ 1,008
राजसमंद 828
करौली 454
No comments:
Post a Comment