योग दिवस पर विद्यार्थियों को तिलक लगाकर देंगे प्रमाण पत्र
बीकानेर
राज्य में पहली बार हुई पांचवीं बोर्ड की परीक्षा के विद्यार्थियों को उनके प्रमाण पत्र योग दिवस पर 21 जून को दिए जाएंगे। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने जिले की डाईट से अपनी स्कूल के छात्रों के
ग्रेडिग युक्त प्रमाण पत्र लेकर उन पर संस्था प्रधानों के हस्ताक्षर करवा कर विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में वितरित करने के निर्देश दिए हैं। संस्था प्रधान अपने स्कूल के पांचवीं के विद्यार्थियों को उनके परीक्षा परिणाम व प्रमाण पत्र एक समारोह आयोजित कर वितरित करेंगे। आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में पांचवीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को तिलक लगाकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षण
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत शारीरिक शिक्षकों को राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 6 से 8 बजे तक पतंजलि योग पीठ के प्रशिक्षकों की ओर से प्रशिक्षत किया जा रहा है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि
प्रशिक्षण कार्य का प्रथम चरण पूर्ण कर लिया गया है। दूसरा चरण 19 मई तक आयोजित किया जाएंगा। प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक नरेन्द्र सुथार, सिम्पल सुथार, दीपक शर्मा आदि सहयोग कर रहे हैं।
अब हर खबर लाइव सिर्फ हमारे एंड्रॉइड एप पर, डाउनलोड करें-
https://play.google.com/store/apps/details?id=edunews.group&hl=en
No comments:
Post a Comment