नवनियुक्त व्याख्याता को शालादर्पण पर ज्वाइन कैसे कराये?
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
प्रश्न:-सर कल मैंने स्कूल में प्राध्यापक फिजिक्स पद पर विद्यालय में इंटरनेट सुविधा नही होने के कारणoffline जोइनिंग की है।अतः कृपया कर मुझे आगे का प्रोसेस बताएं और ऑनलाइन में मुझे क्या करना होगा?कोई फॉरमेट etc कुछ तो मार्गदर्शन करें।
*प्रश्नकर्त्ता:-दिनेश चंद्र व्याख्याता(नव नियुक्त) भौतिक विज्ञानआदर्श रा.उ.मा.वि. साबला*
*🌹 या 🌹*
नवनियुक्त व्याख्याता को ऑनलाइन या offline जोइनिंग के बाद आगे शाला दर्पण,paymanager या नई एम्पलयोई ID हेतु कौनसे डॉक्यूमेंटस की आवश्यता होगी?
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
राजस्थान के सबसे बड़े एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप की ओर से सभी नवनियुक्त व्याख्याताओं को हार्दिक बधाई एवं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं।💐💐💐💐💐💐
उत्तर:-1⃣पूर्व में राजकीय सेवा में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिनका विवरण शाला दर्पण पर उपलब्ध है।जैसे 2nd ग्रेड अद्यापकों को अपने पूर्व विद्यालय से शाला दर्पण से नए विद्यालय हेतु ऑनलाइन ही कार्यमुक्त या रिलीव होना होगा।इसके बाद नए स्कूल में शाला दर्पण पर ऑनलाइन जोइनिंग करवानी होगी।
इसके लिए स्कूल की लॉगिन ID औऱ पासवर्ड से शाला दर्पण को लॉगिन करें।लॉगिन के बाद निम्न विकल्पों पर क्रमशः क्लिक करें।
*➡मेन्यू*
*➡ शिक्षक*
*➡कार्यग्रहण प्रविष्टि(3A)*
*➡कार्यमुक्ति पश्चात कार्यग्रहण पर* क्लिक करने पर आपको पुरानी स्कूल से शाला दर्पण के द्वारा ऑनलाइन कार्यमुक्त किये गए कर्मचारी का नाम दिखाई देगा।इसे एक्सेप्ट करके स्वीकृत पोस्ट,बजट हेड,बजट हेड का प्रकार आकस्मिक अवकास का विवरण इन सभी जानकारियों को भरें।इसके बाद आपकी ऑनलाइन जोइनिंग जेनेरेट हो जाएगी।
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*नोट:- शाला दर्पण पर बजट हेड और बजट हेड का प्रकार पुराना ही है।इसलिए पुराने बजट हेड के अनुसार ही जोइनिंग होगी*
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
2⃣पूर्व में राजकीय सेवा में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिनका विवरण शाला दर्पण पर उपलब्ध नहीं हो।जैसे 3rd ग्रेड अद्यापकों को अपने नए स्कूल में शाला दर्पण पर एंट्री करवानी होगी।
इसके लिए स्कूल की लॉगिन ID औऱ पासवर्ड से शाला दर्पण को लॉगिन करें।लॉगिन के बाद निम्न विकल्पों पर क्रमशः क्लिक करें।
*➡मेन्यू*
*➡शिक्षक*
*➡कार्यग्रहण प्रविष्टि(3A)*
*➡नई नियुक्ति/डेटा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं।*
इसमे स्वीकृत पद में खाली पोस्ट लाल रंग के अंकों के दिखाई देगी।आपकी नियुक्त खाली पोस्ट के सामने के अंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी पोस्ट के बजट हेड ,प्रकार,नाम,एम्पलयोईID, मोबाइल नंबर date of Birth आदि जानकारियां भरें।
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
3⃣यदि आप पहली बार राजकीय सेवा में आये हो तो आपकी एम्पलयोई ID नहीं होने के कारण आप शाला दर्पण पर सीधे ही एंट्री नही कर सकते ।इसके लिए पहले आपको अपनी एम्पलयोई ID जेनेरेट करवानी होगी।
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
पहले आप sipf पोर्टल पर DDOकी यूजर ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
इसके बाद होम पेज पर
आप निम्न विकल्प को चुनें।
Home
*👉🏿Employee*
*👉🏿Transtion*
*👉🏿Employee को चुनें।*
इसमे आप
*👉🏿बेसिक detail* में पूरी detail भरें।
*👉🏿service detail*
*👉🏿family detail*
*नोट:-इसमे आप SI नंबर Pran number को खाली छोड़ दें।स्टार वाली सभी एंट्री को पूर्ण करने के बाद Submit कर दें।*
इसके बाद 24 या 48 घंटों में सिस्टम के द्वारा एम्पलयोई ID generate हो जाएगी।या Sipf आफिस से संपर्क करें।इसके बाद शाला दर्पण दूसरी विधि (3rd टीचर)के अनुसार बताई गई विधि से एंट्री करें।
➡ 2nd ग्रेड अद्यापक का विवरण शाला दर्पण पर पहले से ही उपलब्ध होने के कारण उन्हें किसी भी प्रकार के नए डाक्यूमेंट्स की आवश्यता नही होगी।
➡3rd अद्यापको (कार्मिक)का शाला दर्पण पर विवरण नही होने के कारण उन्हें
निम्न खाली फॉरमेट की आवश्यता होगी।
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
1⃣ *कार्मिक विस्तृत विवरण प्रविष्टि या प्रपत्र 10*का फॉरमेट और
2⃣एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ की आवश्यता होगी।
3⃣ऐसे कार्मिक3rd ग्रेड अद्यापक जिनका वेतन पहले paymanager से नही बनता था।उन्हें *Personal Data For Paymanager*के फॉर्म की आवश्यता होगी।
😎😎😎😎😎😎😎😎
नवनियुक्त कार्मिक जो पहले किसी भी राजकीय सेवा में नही थे।उन्हे निम्न फॉरमेट या डाक्यूमेंट्स की आवश्यता होगी।
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
*1⃣कार्मिक विस्तृत विवरण प्रविष्टि या प्रपत्र 10का फॉरमेट*
*2⃣एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ की आवश्यता होगी।*
*3⃣Personal Data For Paymanager*
*4⃣ Personal Detail for Employee ID या एम्पलयोई ID फॉर्म*
उपरियुक्त फॉर्म/फॉरमेट को डाउनलोड करने की नीचे लिंक दी गई है।इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे ही डाउनलोड कर सकते हैं।
*1⃣कार्मिक विस्तृत विवरण या प्रपत्र 10 भरने के दिशा- निर्देश*
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
http://rajrmsa.nic.in/ShaalaDarpan/Home/Public/FormatPDFViewPage.aspx?T=Format&file=Emp%20Detail%20Profile&id=1
*2⃣कार्मिक विस्तृत विवरण प्रविष्टि या प्रपत्र 10*
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
http://rajrmsa.nic.in/ShaalaDarpan/Home/Public/FormatPDFViewPage.aspx?T=Format&file=Employee%20Detail%20Profile&id=1
*3⃣Personal Data For Paymanager*
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
http://rajsevak.com/files/documents/PAY-MANAGER-MASTER-DATA-FORMAT.pdf
*4⃣एम्पलयोई IDया Personal Detail For Employee ID*
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
http://rajsevak.com/files/documents/sipf-portal-master-data.pdf
🌷एक छोटा सा प्रयास🌷
प्रस्तुतकर्त्ता:-विनोद कुमार बुडानिया व.अ.
रा आ उ मा वि अड़सिसर तहसील सरदारशहर जिला चूरू।
🌹धन्यवाद🌹
*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*
No comments:
Post a Comment