ग्रामीण डाक सेवक के खाली पदों के लिए 3 मई तक जमा होंगे ऑनलाइन आवेदन
कोटा| लंबेसमय से डाक विभाग में खाली चल रहे ग्रामीण डाक सेवक, डाक वितरक के पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म 3 मई तक जमा होंगे। डाक विभाग में अनुबंध के आधार पर ऑनलाइन फॉर्म जमा होंगे। जिले में करीब 87 पदों पर भर्ती होगी। ग्रामीण डाक के लिए विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in और www.appost.in/gdsonline पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस पद से संबंधित चयन प्रक्रिया, वेतनमान सहित अन्य सभी जानकारी विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*
No comments:
Post a Comment