अब प्राथमिक स्कूलों के बच्चें पढ़ेंगे इंग्लिश, बोलेंगे इंग्लिश
जयपुर ।
प्रदेश भर के सरकारी प्राथमिक स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से जोड़ने के प्रति राजस्थान सरकार का रुझान बाद रहा है। इसके लिए राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने अकादमिक सत्र 2017 -18 के लिए अंग्रेजी विषय की वर्कबुक तैयार करवाई है।
प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा के बच्चों को निशुल्क वितरण किया जाएगा। विभाग ने यह प़ुस्तकें पढ़े भारत, बढ़े भारत के नवाचार के तहत तैयार की हैं। इस वर्कबुक के वितरण से प्रदेशभर के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे करीब छह लाख विद्यार्थियों को फायदा होगा।
इस वर्कबुक के वितरण के बाद से सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थी पहली कक्षा से ही अंग्रेजी सीख सकेंगे। सभी विद्यालयों में यह पुस्तकें पच्चीस अप्रैल तक पहुंचाई जाएगी। यह पुस्तकें बहुरंगी और चित्रात्मक होगी।
*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*
No comments:
Post a Comment