हजारों पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, बनवा सकेंगे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
अजमेर।
राजस्थान सरकार के पेंशनर्स को डिजिटल जीवन-प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिला कोषाधिकारी मनोजकुमार शर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 की बजट घोषणा के अनुसार राज्य सरकार के पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र की सुविधा नवम्बर 2015 से लागू की गई है।
इस सुविधा के माध्यम से पेंशनर्स अपने पेंशन वितरण एजेंसी अथवा बैंक के पास जाए बिना आधार बायोमेट्रिक का उपयोग कर जीवन प्रमाणन पोर्टल के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
पेंशनर्स के पास आधार नम्बर होने पर इससे लिंक करके स्वयं जीवन प्रमाण-पत्र के साथ पंजीकृत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पेंशनर्स बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट अथवा आयरिश स्केनिंग यंत्र से घर बैठे ही डिजिटल जीवन-प्रमाण पत्र जमा करवा सकते है।
कॉमन सर्विस सेंटर, ई-मित्र कियोस्क अथवा इंटरनेट आधारित पर्सनल कम्प्यूटर पर डिजिटल जीवन-प्रमाण पत्र बनाने के लिए पीपीओ अथवा एफपीओ नम्बर, आधार कार्ड एवं बैंक खाता पासबुक का विवरण पास में होना आवश्यक है।
डिजिटल जीवन-प्रमाण पत्र एक अतिरिक्त सुविधा है। इसे राज्य सरकार द्वारा एैच्छिक किया गया है। पेंशनर्स पहले की भी तरह अपना जीवन प्रमाण-पत्र बैंक में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। पेंशनर्स शीघ्र प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर समय पर पेंशन मिलना सुनिश्चित कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment