उदयपुर के कल्पित को मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा, जेइई मेन्स टॉप करने पर भिजवाया आईपेड
जेईई मेन एग्जाम में ऑल इंडिया टॉप करने वाले उदयपुर के कल्पित वीरवाल को बधाई संदेश के साथ मुख्यमंत्री ने आईपेड 2 उपहार स्वरूप भेजा है। इस उपहार को लेकर कलक्टर रोहित गुप्ता, एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल कल्पित के पुराना आरटीओ ऑफिस स्थित मकान पर पहुंचे और बधाई दी।
मिठाई के साथ कल्पित और उसके पिता पुष्कर वीरवाल, मां पुष्पा वीरवाल को कलक्टर एसपी ने सरकार की ओर से इस कामयाबी के तौर पर बधाई दी। कल्पित और उसके पेरेंट्स केा मिठाई खिलाई। कल्पित को शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी की ओर से भी बधाई दी गई। गौरतलब है कि कल्पित वीरवाल ने जेईई मेन एग्जाम में 360 में से 360 अंक लाकर इतिहास रच दिया है। कल्पित अब जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटा हुआ है। सीएम से पुरस्कार पाकर कल्पित बेहद खुश दिखा।
No comments:
Post a Comment