मास्साब बनने की चाह में उत्साह से दी परीक्षा
सिरोही.
कोटा विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को बीएसटीसी परीक्षा 2017 का आयोजन हुआ। परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू हुई जो शाम पांच बजे तक संचालित रही। बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी पहली बार शिक्षक बनने की योग्यता के लिए परीक्षा दी। परीक्षा के लिए केन्द्रों पर जब घंटी बजी तो परीक्षार्थियों में डर भी था, लेकिन केन्द्रों में जाकर परीक्षार्थियों के हाथों में प्रश्न पत्र आने के बाद धीरे-धीरे चेहरे से चिंता की लकीरें खत्म हो गई। जब परीक्षा पूरी हुई और केन्द्र से बाहर लौटे तो चेहरों पर मुस्कान देखी गई। परीक्षार्थियों ने बताया कि बीएसटीसी परीक्षा का पर्चा वैसे तो तैयारियों के मुताबिक आया, लेकिन सामान्य ज्ञान, मैंटन ऐबिलिटी ने उलझाए रखा। परीक्षा में कुल 4,572 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 4,171 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 401 अनुपस्थित रहे।
इन केन्द्रों पर हुई
जिला मुख्यालय पर बीएसटीसी परीक्षा के लिए 16 केन्द्र बनाए थे। शहर के आदर्श विद्या मंदिर, अजीत विद्या मंदिर, इमानुअल मिशन स्कूल, एसपी कॉलेज, एनएसपी हायर सेकण्डरी स्कूल, सेंट पॉल स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर बालिका, आनन्द विद्या मंदिर, भाटकड़ा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पुराना भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महावीर पब्लिक स्कूल, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं नवीन भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा को लेकर सर्तकता दल के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment