Thursday, April 27, 2017

शाला दर्पण पोर्टल का सर्वर डाउन, दो दिन में अपलोड नहीं हुआ रिजल्ट

शिक्षाविभाग ने स्कूली स्तर पर विभिन्न कक्षाओं के होम एग्जाम का रिजल्ट घोषित करने की तिथि में संशोधित किया गया है। छह, सातवीं और 9वीं कक्षा सहित अन्य कक्षाओं की स्थानीय परीक्षा का परिणाम अब एक मई को घोषित किया जाएगा। 

जबकि पूर्व में परिणाम 29 अप्रैल को जारी करने था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक बी.एल.स्वर्णकार ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि में संशोधन के आदेश जारी किए है। दरअसल, राज्य की करीब 13 हजार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छठीं-सातवीं सहित 9वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम इस बार ऑनलाइन जारी करने की व्यवस्था की गई है। 25 अप्रैल को होम एग्जाम समाप्त हुए है। ऐसे में संस्था प्रधानों को शाला दर्पण पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड करने के लिए मात्र दो दिन का समय मिला। एक साथ इतनी स्कूलों की ओर से रिजल्ट अपलोड करने से शाला दर्पण पोर्टल का सर्वर डाउन होने के कारण अभी तक अनेक स्कूलों की ओर से पोर्टल पर रिजल्ट से संबंधित डाटा अपलोड नहीं हुए है। तिथि बढ़ने के बाद संस्था प्रधानों ने राहत की सांस ली है। अब संस्था प्रधानों को 30 अप्रैल तक रिजल्ट अपलोड करने का समय मिल गया है। 

शिक्षा विभाग ने तिथि बढ़ाई, अब एक मई को घोषित होगा परिणाम 

No comments:

Post a Comment

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags