Thursday, April 27, 2017

जेईई मैन्स में बीकानेर के रितेश कुमार की 42वीं रैंक

जेईईमैन्स परीक्षा में बीकानेर के रितेश कुमार ने जनरल में अखिल भारतीय स्तर पार 42वीं रैंक हासिल की है। रितेश के 360 में 328 नंबर आए हैं। इस परीक्षा में करीब साढ़े बारह लाख स्टूडेन्ट्स बैठे थे। 

अपनी सफलता पर उत्साहित रितेश ने भास्कर से बातचीत में कहा, सफल होने के लिए हार्ड कंपीटिशन के दौर में भी अपने आप को कूल रखना पड़ता है। इसके लिए यह जरूरी यह है कि आप जो भी काम कर रहे हो उसमें इंजाय करें। ऐसा करने से काम का प्रेशर केवल कम हो जाता है बल्कि उसको करते समय खुशी मिलती है। कम्प्यूटर साइंस के क्षेत्र में वह देश का नाम रोशन करना चाहता है इसलिए यह सब्जेक्ट चुना। रितेश के पिता जितेन्द्र प्रकाश किसान और मां सुनीता कुमारी रेलवे हॉस्पिटल में मैटर्न है। रितेश बताते हैं कि मम्मी-पापा तो उसे पढ़ने के लिए तैयार रहने में मदद करते थे और दीदी हर कांसेप्ट पर कंसीट्रेट करने में मदद करती थी। विदित रहे कि रितेश ने जेईई मैन्स की तैयारी कांसेप्ट इंस्टीट्यूट से की थी। 

No comments:

Post a Comment

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags