Rajasthan के स्टूडेंट्स को REET का इंतजार, डेढ़ साल से नहीं हुआ एग्जाम
अजमेर।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने अध्यापक पात्रता एवं भर्ती परीक्षा (रीट) के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
हालाकि राज्य सरकार की ओर से फिलहाल इस संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं हुए हैं। अलबत्ता किसी भी स्थिति में बोर्ड ने अपने स्तर पर प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी है।
बोर्ड की सभी परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। फिलहाल बोर्ड प्रशासन परिणाम जारी करने में जुटा हुआ है।
उसके बाद अगले छह माह तक बोर्ड के समक्ष कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं होगा। इसी अंतराल में ही शिक्षा बोर्ड रीट आयोजित करने की उम्मीद कर रहा है।
पिछले साल फरवरी में हुई थी
राज्य सरकार ने 15 हजार अध्यापकों की भर्ती के लिए पिछले साल 7 फरवरी को रीट का आयोजन किया था। फिलहाल परिणाम के आधार पर अध्यापक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।
लगभग एक साल गुजर जाने के बावजूद राज्य सरकार ने नई रीट की घोषणा नहीं की है। इस साल भी चार माह गुजर चुके हैं।
अध्यापक बनने की राह देख रहे प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को अब रीट का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद भी यही की जा रही है कि राज्य सरकार शीघ्र ही इसकी घोषणा करेगी।
बोर्ड को भर्ती एजेंसी बनने की उम्मीद
दरअसल राज्य सरकार ने 2011 और 2012 में आयोजित आरटेट सहित पिछले साल ली गई रीट की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंपी थी। बोर्ड ने इन परीक्षाओं का आयोजन सफलता पूर्वक किया था।
इसलिए आगामी रीट के लिए भी बोर्ड प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि सरकार की ओर से उसे ही भर्ती एजेंसी नियुक्त किया जाएगा। बोर्ड की सभी परीक्षाओं के परिणाम जून तक आ जाएंगे। उसके बाद रीट के लिए बोर्ड के पास पर्याप्त समय और संसाधन मौजूद होंगे।
फिलहाल रीट के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। लेकिन बोर्ड इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड के पास रीट आयोजित करने का पूरा समय है। राज्य सरकार जब चाहेगी तब परीक्षा आयोजित कर ली जाएगी।
-प्रो. बी. एल. चौधरी, अध्यक्ष माशिबो राजस्थान
No comments:
Post a Comment