यहां फोन कर बुलाते हैं बेरोजगारों को, 14 माह में ही 41 सौ युवाओं को जोड़ दिया रोजगार से
बारां.
जिला रोजगार विभाग की ओर से बीते 14 माह में जिले के 918 युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है, जबकि 3 हजार 190 का रोजगार प्रशिक्षण के लिए चयन किया है। प्रशिक्षण के बाद इन्हें विभिन्न कम्पनियों में रोजगार दिलाया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिले के युवा अब रोजगार के प्रति रुचि दिखाने लगे हैं। विभाग की ओर से प्रत्येक माह की 10 तारीख को मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर लगाया जाता है। कार्यालय की ओर से पंजीकृत बेरोजगारों को फोन करके शिविर में बुलाया जाता है।
ऐसे भी कर रहे मदद
शिविर के बाद भी कोई बेरोजगार कार्यालय में आता है तो उसे रोजगार के लिए योग्यतानुसार निजी संस्थानों में भेजा जाता है, जहां उसका इंटरव्यू लेकर नौकरी के लिए चयन किया जाता है।
यहां पर हुआ युवाओं का चयन
जिले के युवाओं का फर्टीलाइजर कंपनी में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव सहित अन्य पदों पर चयन हुआ है। सिक्यूरिटी सर्विसेज में गार्ड व चौकीदार के पदों पर भी चयन किया गया है। इनके अलावा भंवरगढ़ पावर प्लांट सहित होटल सर्विसेज, कंप्यूटर, इंश्योरंेस कंपनी जिले के युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दे रही है।
इनकी भी दी जानकारी
स्वरोजगार के लिए राज्य सरकार की ऋण संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। बेरोजगारी भत्ता ग्रेजुएट स्कीम के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से समझाया जा रहा है।
हर शिविर चार सौ की भागीदारी
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक शिविर में औसतन करीब 400 युवा आते हैं। इस तरह से अप्रेल 2016 से मई 2017 तक कुल 14 शिविर लगाए गए। इन शिविर में 5 हजार 600 बेरोजगारों ने भाग लिया। विभाग ने मौके पर ही युवाओं को निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलाया। इसके बाद कंपनियों ने 918 युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक चयन किया। 3 हजार 190 युवाओं का रोजगार प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। ये कंपनियां युवाओं को प्रशिक्षण देकर नौकरी देेती हंै।
प्रत्येक माह शिविर लगाए जाते हैं। शिविरों में 14 माह में 918 युवाओं का नौकरी के लिए प्रारम्भिक चयन व 3 हजार 190 युवाओं का रोजगार प्रशिक्षण में चयन किया गया।
मनोज कुमार पाठक, जिला रोजगार अधिकारी, बारां
No comments:
Post a Comment