सैकंड ग्रेड टीचर्स पदों पर पदोन्नति की तैयारी
बीकानेर माध्यमिकशिक्षा में मंडल स्तर पर वर्ष 2017-18 के तहत तृतीय श्रेणी से सैकंड ग्रेड शिक्षक पदों पर पदोन्नति की तैयारी शुरू हो गई है।संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण विजय शंकर आचार्य ने बताया कि सभी उपनिदेशकों को वरिष्ठता और पात्रता जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बीकानेर मंडल माध्यमिक के उपनिदेशक महावीर सिंह पूनिया ने बताया कि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले से शिक्षकों की सूचना प्राप्त हो गई है। बीकानेर जिले की सूचना आते ही अस्थाई पात्रता सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद शिक्षकों से आपत्तियां मांगी जाएगी। स्थाई पात्रता जारी कर अगले माह में सैकंड ग्रेड शिक्षकों के पदों पर डीपीसी की जाएगी। वहीं बीकानेर मंडल में यूडीसी से ओए के पदों पर रिव्यू डीपीसी की भी लगभग तैयारी पूरी हो गई है। उपनिदेशक ने बताया कि यह रिव्यू डीपीसी अगले सप्ताह कर कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment