Monday, May 1, 2017

16731 परीक्षार्थी, 08 हजार अभिभावक, 02 घंटे जाम


बाड़मेर.
बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। शहर के 47 केन्द्रों पर 16731 परीक्षार्थी बैठे। राजकीय महिला महाविद्यालय में एक परीक्षार्थी के प्रश्न पत्र घर पर लेकर चला गया। इसके पीछे पहुंचकर प्रश्नपत्र लाया गया। इससे कॉलेज प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। बीएसटीसी परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित हुई। इसमें 18533 परीक्षार्थी नामांकित थे। 1802 अनुपस्थित रहे।

क्यों हुई भीड़- 16731 परीक्षार्थियांे के साथ करीब आठ हजार अभिभावक भी पहुंचे। दूरस्थ गांवों से आए परीक्षार्थी एक गांव से आठ दस थे तो अपना निजी वाहन लेकर ही आए और यहां से इसी वाहन से रवाना हुए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली बसें भी परीक्षार्थियों की भीड़ को लेकर पहुंची थी। एेसे में शहर में परीक्षा खत्म होते ही भीड़ बढ़ गइ।

लग गया जाम- 

शहर में शाम 5.30 से 7 बजे तक जगह-जगह जाम लग गया। सिणधरी चौराहा, रेलवे स्टेशन, चौहटन चौराहा, हाईवे पर वाहनों की कतार लगी थी। इस दौरान पुलिस के लिए यातायात व्यवस्था संभालना मुश्किल हो गया। करीब 2 घंटे बाद जाम हट पाया। 

प्रश्न पत्र लेकर चला गया अभ्यर्थी

बीएसटीसी परीक्षा देने के बाद एक परीक्षार्थी प्रश्न पत्र साथ लेकर चला गया। कॉलेज प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं लगी। करीब एक घंटे बाद गिनती हुई तो एक प्रश्न पत्र कम पाया गया। इस पर कॉलेज प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।

जानकारी अनुसार बीएसटीसी परीक्षार्थी चेनाराम सोडियार परीक्षा खत्म होने के बाद प्रश्न पत्र साथ में लेकर रवाना हो गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को भनक ही नहीं लगी। प्रश्न पत्र कम और उपस्थिति पूर्ण होने पर कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया। करीब डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद कॉलेज प्रशासन का कर्मचारी परीक्षार्थी के पास पहुंचा और प्रश्न पत्र वापस लेकर आया, तब कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली।

गेट पर पकड़ लिया था

परीक्षार्थी पश्न पत्र लेकर बाहर निकल गया था। लेकिन उसे गेट पर ही पकड़ लिया था। - डॉ. ललिता मेहता, प्राचार्य, एमबीसी गल्र्स कॉलेज 


No comments:

Post a Comment

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags