सुविधाएं चाहिए तो ब्लॉक से बाहर जाएं शिक्षक
जयपुर | प्रदेशआवासीय शिविरों का विरोध कर रहे शिक्षकों को सुविधाएं चाहिए तो ब्लॉक से बाहर जाना पड़ सकता है। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने आदेश जारी कर कहा कि शिविरों में प्रशिक्षण स्थल पर अगर सुविधाएं नहीं है, तो जिला प्रशिक्षण समिति नजदीकी ब्लॉकों में सुविधायुक्त स्थानों पर शिविर आयोजित करने का निर्णय ले सकती है। स्थान किसी एक प्रशिक्षणार्थी का नहीं बदलेगा। इससे पहले शनिवार को पहले चरण के प्रशिक्षण शिविरों का समापन हो गया। अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल और राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शशिभूषण शर्मा का कहना है कि आवासीय शिविरों का विरोध जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment