शिक्षक पदोन्नति पात्रता सूची जारी
चूरू|उपनिदेशक(मा)कार्यालय ने 2017-18 ग्रेड थर्ड से सेकंड में पदोन्नति के लिए विषयवार शिक्षकों की पात्रता सूची बुधवार को जारी कर दी। पात्रता सूचियां सभी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक,प्रारंभिक कार्यालय को ईमेल के माध्यम से भेजी जा चुकी है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए जा चुके है।उपनिदेशक(मा)शिवचरणलाल मीणा ने बताया कि उक्त सूचियों के अवलोकन के बाद कार्मिक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को आपत्ति संबंधित दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करेगा जिशिअ उक्त आक्षेपों का नियमानुसार निस्तारण करते हुए 26 मई तक इस कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। निर्धारित दिनांक के बाद प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि उपनिदेशक मा ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया है। डीईओ प्रा.तेजपाल उपाध्याय ने उन्हें कार्यभार सौंप दिया।
*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*
No comments:
Post a Comment