RBSE12artsresults2017declared: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया बाहरवीं आर्ट्स का परिणाम

अजमेर/ बीकानेर ।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। वासुदेव देवनानी ने दोपहर 1.15 बजे बोर्ड कार्यालय में नतीजा जारी किया। कला वर्ग में इस साल 5 लाख 86 हजार 379 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 2 लाख 71 हजार 480 छात्राएं व 3 लाख 14 हजार 832 छात्र पंजीकृत थे।
RESULT देखने के लिए यहां क्लिक करें-
http://rbse-12th-arts-result.indiaresults.com/rj/bser/class-12-arts-result-2017/query.htm
नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट-
यह पचास साल में पहला मौका है। जब बोर्ड ने राज्य व जिलावार मेरिट जारी नहीं की । पिछले दिनों बोर्ड प्रबंध मंडल की बैठक में मेरिट सूची जारी नहीं करने का फैसला किया गया था।
No comments:
Post a Comment