Wednesday, June 14, 2017

शिक्षा विभाग में 187 को अनुकम्पा नियुक्ति, 15 दिन में होगा पदस्थापन




बीकानेर ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने  विभाग में कार्यरत मृत कार्मिकों के  187 आश्रितों को  अनुकम्पा नियुक्ति देने की अनुशंसा की है। साथ ही उन्हें मण्डल भी आवंटित कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि इनमें 135 लिपिक ग्रेड द्वितीय व 52 सहायक कर्मचारी शामिल हैं।

इन्हें 15 दिन में नियुक्ति देने के निर्देश दिए गए हैं। मण्डल उप निदेशक अपने मण्डल के जिलों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां देने के लिए इनके नाम संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंपेंगे। मृतक कार्मिक की  अविवाहित पुत्री को ही नियुक्ति देने की अभिशंसा की गई है। अधिकारियों को अविवाहित होने का शपथ-पत्र लेकर ही नियुक्ति आदेश जारी करने को कहा गया है।

भरण-पोषण का देना होगा शपथ पत्र 

निदेशक ने बताया कि नियुक्ति पाने वाले व्यक्ति से परिवार के अन्य आश्रितों के भरण-पोषण करने का शपथ-पत्र लिया जाएगा। मृतक कार्मिक अगर प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत था, तो आश्रित को प्रथम प्राथमिकता प्रारंभिक शिक्षा में रिक्त पद पर दी जाएगी।



टंकण परीक्षा जरूरी

लिपिक ग्रेड द्वितीय को 3 वर्ष की अवधि में टंकण परीक्षा पास करनी होगी तथा इन्हे परिवीक्षा अवधि में नियत पारिश्रमिक ही मिलेगा। लिपिक ग्रेड द्वितीय को 8910 रुपए व सहायक कर्मचारी को 6670 रुपए नियत पारिश्रमिक मिलेगा।  इस अवधि में पेंशन अनुदान की कटौती नहीं की जाएगी। आश्रितों को एक कैलेण्डर वर्ष में परिवीक्षा काल में 12 दिन का  आकस्मिक अवकाश मिलेगा। 

No comments:

Post a Comment

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags