स्कूलों को मिलेंगे 3123 हिन्दी व्याख्याता, 16 से 23 जून तक होगी नियुक्ति प्रक्रिया
बीकानेर ।
राज्य के माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 23 जून तक हिन्दी व्याख्याताआें के रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को राजस्थान लोक सेवा आयोग से 3123 हिन्दी व्याख्याताओं की नियुक्ति की अभिशंसा मिल गई है और 16 जून से 23 जून तक काउंसलिंग से इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि विभाग की ओर से 11 हजार 800 से भी अधिक व्याख्याताओं के पदों पर नियुक्तियां दी जानी हैं। इनमें से राजनीति विज्ञान व अंग्रेजी विषय के करीब 3100 व्याख्याताओं को ग्रीष्मावकाश समाप्त होने से पहले स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दे दिए गए हैं।
डिडेल ने बताया कि हिन्दी के 3123 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 16 जून से 23 जून तक राजकीय सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल परिसर में होगी। पहले तीन दिन प्राथमिकता वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्य अभ्यर्थियों को भी काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। विभाग ने अभ्यर्थियों से प्राथमिकता वर्ग की जानकारी के दस्तावेज मांगे हैं।
अस्थाई सूची में क्रम संख्या 1 से 99 तक दिव्यांग अभ्यर्थी, क्रम सं. 100 से 325 तक विधवा परित्यक्ताओं व 326 से 1110 तक एकल महिला भूतपूर्व सैनिक तथा सामान्य महिलाओं के नाम दर्ज हैं। इसके बाद सामान्य पुरुषों के नाम शामिल है। अगर आयोग से हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों के और आवेदन मिलते हैं तो उन्हे भी काउंसलिंग में शामिल कर लिया जाएगा।
क्रम अनुसार होगी काउंसलिंग
हिन्दी व्याख्याताआें की काउंसलिंग के लिए रोजाना सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक पंजीयन होगा। वरीयता क्रम निकलने के बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को उस दिन सबसे अंत में शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थियों को पदस्थापन सहमति पत्र के साथ फोटोयुक्त आईडी साथ लानी होगी। प्राथमिकता क्रम निर्धारित कर विभाग काउंसलिंग वरीयता सूची जारी करेगा, उसी के अनुसार अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा।
यह रहेगा कार्यक्रम
दिनांक वरीयता क्रमांक
16 जून 1 से 350
17 जून 351 से 700
18 जून 701 से 1050
19 जून 1051 से 1450
20 जून 1451 से 1850
21 जून 1851 से 2250
22 जून 2251 से 2650
23 जून 2651 से 3123
No comments:
Post a Comment