Wednesday, June 7, 2017

राजस्‍थान बोर्ड RBSE 10th result : आज जारी होगा रिजल्‍ट, ऐसे चेक करें अपना रोल नंबर


राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (RBSE) के 10वीं के छात्रों का इंतजार गुरुवार को खत्म हो जाएगा. शिक्षा और पंचायत राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी शाम 4 बजे बोर्ड परिसर में वेबसाइट पर बटन दबाकर परिणाम की घोषणा करेंगे. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध रहेगा. इसकेे अलावा परिणाम आप rajresults.nic.in पर भी देख सकते हैं.

यहां इस बार दसवीं की परीक्षा में 10 लाख 98 हजार 921 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं. इनमें 6 लाख 30 हजार 342 छात्र और 4 लाख 68 हजार 579 छात्राएं शामिल हैं.

बारहवीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स वर्ग की तरह दसवीं में भी राज्य और जिलावार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी. गौरतलब है कि 2015-16 में दसवीं की मेरिट लिस्ट में एक ही स्कूल के 10 से ज्यादा विद्यार्थी होने का मुद्दा जबरदस्त उछला था.

मामला उच्च स्तरीय होने पर राज्य सरकार ने मेरिट लिस्ट पर रोक लगाते हुए इसकी एसआईटी से जांच कराई. तमाम विवादों को देखते हुए बोर्ड ने इस बार मेरिट जारी नहीं करने का फैसला किया है.
             Result link
 rajeduboard.rajasthan.gov.in

 rajresults.nic.in

 http://m.jagranjosh.com/results/rajasthan-board-rbse-10th-result-online-10th-145479

 http://rbse-10th-result.indiaresults.com/rj/bser/class-10-result-2017/query.htm 

2 comments:

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags