Thursday, June 1, 2017

जोधपुर के छात्र पर यूं गिरी शिक्षा बोर्ड की गाज, मार्कशीट देख पैरों तले जमीन खिसकी



जोधपुर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं कला वर्ग के रिजल्ट में जोधपुर शहर के एक छात्र को अंग्रेजी अनिवार्य परीक्षा में उपस्थिति के बावजूद अनुपस्थित बता दिया गया। सूरसागर स्थित वंदना पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल के कला वर्ग के छात्र देवेन्द्र दाधीच को अंग्रेजी अनिवार्य की परीक्षा में बोर्ड ने जारी मार्कशीट में अनुपस्थित बताया है। जबकि छात्र की परीक्षा के दिन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर में उपस्थिति बोल रही है। इस अनुपस्थिति के कारण छात्र का परिणाम पूरक घोषित किया गया।

छात्र देवेन्द्र के पिता भरत दाधीच बता रहे हैं कि उनका पुत्र परीक्षा देने गया था। जिसका प्रमाण परीक्षा केन्द्र की स्कूल में मौजूद है। एेसे में इस तरह के रिजल्ट से उन्हें हताशा हाथ लगी है। जबकि उनके पुत्र के हिन्दी अनिवार्य, हिन्दी साहित्य, राजनीतिक विज्ञान व इतिहास जैसे विषयों को कुल मिलाकर 219 अंक आए हैं। इसके अलावा स्कूल से अंग्रेजी विषय में सत्रांक 19 भेजे गए हैं।

इनका कहना

छात्र की शिकायत के बाद उपस्थिति दस्तावेज जांचे गए। इस दस्तावेज के दौरान विद्यार्थी देवेन्द्र अंग्रेजी का पेपर देने आया था। जबकि उन्होंने विद्यार्थी की उत्तर पुस्तिका भी बोर्ड भिजवाई थी। स्कूल की वीडियोग्राफी में भी विद्यार्थी मौजूद है।

- मंजू शर्मा, प्रिंसिपल, राबाउमावि सूरसागर

जोधपुर का इस अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ने युवाओं का भविष्य संवारने को निकाला ये रास्ता

विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित नहीं रहा है। उसके बावजूद बोर्ड का यह रवैया निराशाजनक है। विद्यार्थी जांच में उत्र्तीण होगा।

- संदीप तंवर, विद्यार्थी के शिक्षक

कम्पनी सचिव में है कॅरियर की अपार संभावनाएं, जल्द करें आवेदन, बचा है इतना समय

बोर्ड स्तर पर गलती हुई है तो बोर्ड सुधार देगा। विद्यार्थी के रोल नंबर एसएमएस कर दीजिए।

- राजेन्द्र गुप्ता, उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 


No comments:

Post a Comment

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags