Saturday, July 8, 2017

July 08, 2017

साप्ताहिक कालांश व्यवस्था

_*जिला शिक्षा अधिकारियों/संस्था प्रधानों एवं शिक्षकों के ध्यानाकर्षण हेतु*_

*माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर द्वारा 20.08.2016 को जारी निर्देशों के क्रम में सूचनार्थ/पालनार्थ :*

*साप्ताहिक कालांश-व्यवस्था*
1. प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक : 12
2. व्याख्याता : 33(11-12 में लेने के बाद शेष 9-10 में)
3. व. अ. : 36 (9-10 में लेने के बाद शेष 11-12 या 6-8 आवश्यकतानुसार)
4. अध्यापक L2 : 42(6-8 लेने के बाद शेष 9-12 एवं 1-5 आवश्यकतानुसार)
5. अध्यापक L1 : 42(1-5)
6. सह शैक्षिक गतिविधियों का समानुपातिक वितरण।

*विभागीय नियम*
1.
विषय अध्यापकों द्वारा यथासंभव सम्बंधित विषय का शिक्षण।
2.
एक शिक्षक से दो से अधिक विषयों का शिक्षण नहीं।
3.
भाषा शिक्षक को 3, प्रवृत्ति प्रभारी की 3, परीक्षा प्रभारी को 12 कालांश भार माना जाएगा।
4.
उच्च कक्षाओं में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान के कालांश यथासंभव मध्यांतर पूर्व।
5.
एक विषय या एक शिक्षक के कालांश एक कक्षा में लगातार नहीं।
6.
प्रयोगशाला/पुस्तकालय/कंप्यूटर कक्ष में एक साथ एक से अधिक कक्षाओं के कालांश नहीं।
7.
समय विभाग चक्र की प्रति कार्यालय एवं स्टाफ रूम में चस्पा की जाए।

  *ओमप्रकाश सारस्वत*
उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा
बीकानेर मण्डल, बीकानेर


July 08, 2017

विद्यालय समय विभाग चक्र निर्माण में कालांश भार निर्धारण करने के सन्दर्भ में

July 08, 2017

मीड डे मील कार्यक्रम के अंतर्गत देय विभिन्न व्यंजनों के लिए प्रति छात्र आवश्यक सामग्री का विवरण

Thursday, July 6, 2017

July 06, 2017

योगी सरकार में खराब परफॉरमेंस वाले 50 पार अधिकारियों, कर्मचारियों की होगी छुट्टी



केंद्र की मोदी सरकार की तर्ज पर सूबे की योगी सरकार भी खराब परफॉरमेंस वाले 50 पार अफसरों और कर्मचारियों को अनिवार्य रिटायरमेंट देने जा रही है. इनमें वे लोकसेवक और कार्मिक शामिल होंगे जो काम नहीं कर रहे है, उनका परफॉरमेंस खराब है और उम्र 50 वर्ष से ज्यादा है.

मुख्य सचिव राजीव कुमार ने इस बाबत सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों को कड़े निर्देश जारी किए हैं. ऐसे लोकसेवकों और कार्मिकों की स्क्रीनिंग कर हर हाल में 31 जुलाई तक सूची तैयार करने के लिए भी कहा गया है.

कर्मचारियों की 50 वर्ष की आयु के निर्धारण के लिए कट ऑफ डेट 31 मार्च 2017 रखी गई है. यानी इस तारीख तक 50 साल या इससे अधिक उम्र वाले स्क्रीनिंग के दायरे में आएंगे.

मुख्य सचिव ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि अनिवार्य रिटायरमेंट के लिए 25 जनवरी 2007 को संशोधित शासनादेश जारी किया गया था, लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो रहा है.

सरकार ने क्यों लिया फैसला...

दरअसल, योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया था. इसके बाद विभागों की हुई समीक्षा में कई अफसरों के कामकाज संतोषजनक नहीं थे. माना जा रहा है कि 50 की उम्र पूरी कर चुके अफसरों व कर्मचारियों के कामकाज के प्रति खराब रवैये में सुधार की गुंजाइश नहीं बचती. इसलिए उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देकर नए लोगों को मौका दिया जाए.

रिटायरमेंट के लिए तीन महीने होगी नोटिस की अवधि

नियुक्ति प्राधिकारी किसी भी स्थायी या अस्थायी सरकारी सेवकों को 50 वर्ष की आयु पूरी कर लेने पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का नोटिस दे सकता है. इसके लिए उसे करण बताना भी जरूरी नहीं है. इस नोटिस की अवधि तीन महीने होगी.


July 06, 2017

NEWS HEADLINES: 07JULY2017

*आज दिनाँक 07-07-2017 की प्रमुख शैक्षिक ख़बरें*⤵

*31 तक निजी कॉलेजों को एनओसी*👇🏻👇🏻

*क्यों न पटवारी भर्ती बिना ओबीसी आरक्षण के हो*👇🏻👇🏻

*रीट उतर कुंजी मे त्रुटियाँ ,काउन्सलीग प्रक्रिया पर रोक*👇🏻👇🏻

*CBSE सारे सब्जेक्ट में रि इ वल्यूएसन कर, करें 10 प्रश्नों की कैपिंग हटाए :हाई कोर्ट*
👇👇

*ट्रान्सजेंडर के लिये इग्नू की पढ़ाई निःशुल्क*👇🏻👇🏻

*आरक्षण मिलेगा या नही ,लेकिन होने वाली 50 हजार नई भर्तियों पर फ़िर संकट गहराया*👇🏻👇🏻

*140 ऑनलाइन परीक्षाए करवा कर बनाया राष्ट्रीय कीर्तिमान*👇🏻👇🏻

*BTER की एलेक्ट्रकल ब्रांच मे 90 फीसदी स्टूडेंट के बेंक*👇🏻👇🏻

*स्कूल वाहनों के लिये नये नियमके आदेश जारी*👇🏻👇🏻

*आएएस मुख्य परीक्षा की तैयारी*👇🏻👇🏻

*राजस्थान विवि :प्रोफेशनल कोर्स की जगह एमकाम की डिग्री मिलेगी*👇🏻👇🏻

*भास्कर गाईड*👇🏻👇🏻

*ख़बरे फटाफट*--1👇🏻👇🏻

*ख़बरे फटाफट --2*👇🏻👇🏻

*फर्जी जाति प्रमाण पत्र पकड़ा तो जायेगी डिग्री*👇🏻👇🏻

*अध्यापिकाओ को सिर्फ साड़ी पहनने का आदेश बेंगलूर*👇🏻👇🏻

*संस्कृत विधापीठ को बनाये केन्द्रीय विवि*👇🏻👇🏻

*उदयपुर सौर वेध शाला वॉक इन इंटरव्यू*👇🏻👇🏻

*सीट बढ़े तो पढ़े अधिक बेटियाँ उदयपुर*👇🏻👇🏻

*बच्चो की शिक्षा मे बडो की भूमिका अहम*👇🏻👇🏻

*छात्रावासों के लिये 10•50 करोड़* उदयपुर 👇🏻👇🏻

*काउन्सलीग से 282 शिक्षकों को नियुक्ति*उदयपुर 👇🏻👇🏻

*रीट काउन्सलीग प्रक्रिया पर रोक*👇🏻👇🏻

*जमा अंशदान पर बिना ब्याज ऋण*कोटा 👇🏻👇🏻

*नामांकन लक्ष्य पूरा नही करने पर प्रधानाध्यापको को नोटीस*kota👇🏻👇🏻

*स्कूल जाने के लिए 10km का चक्कर*👇🏻👇🏻

*छात्राओं को पुनर्भरण राशि के रूप में मिलेगी फीस*👇🏻👇🏻

*स्कूल में नही था माइक सेट, छात्र ने कर दिया तैयार*👇🏻👇🏻

*डाउनलोड करें एजुकेशन न्यूज़ ग्रुप का एंड्राइड एप सबसे बड़ी एंड्राइड स्टोर गूगल प्ले स्टोर से. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें*

👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
https://play.google.com/store/apps/details?id=edunews.group&hl=en
*शिक्षा विभाग की  हर  खबर, आदेश , लेटेस्ट अपडेट  फेसबुक पर भी प्राप्त करे*

👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
*Education Portal*
https://m.facebook.com/Education-Portal-1721194961471316


👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
*Education News Group*
https://www.facebook.com/groups/299681410215252

👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
*विभिन्न GK और शैक्षिक अपडेट के लिए क्लिक करे*

https://www.facebook.com/egurukulrajasthan/

👬📚 *एज्युकेशन न्यूज ग्रुप* 📚👫


July 06, 2017

Rajrmsa Update - 6july2017

📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢📢
🌹🌹 *दिनांक 06-07-2017* 🌹🌹
                  *आज की अपडेट*

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

      📚👬 *एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप* 👬📚

     ❤💛 *ANDROID APP* 💛❤

https://play.google.com/store/apps/details?id=edunews.group&hl=en

🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 553 KB) Circular(BIKANER)

ABOUT CIYCL 2017-18 CLASS 9 GIRLS STUDENTS INFORMATION,

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-182625~DistNews.Pdf 
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 1 MB) Circular(BARAN)

बारां जिला - विद्यालयों में दिनांक 05-07-2017 से 15-07-2017 तक 10 दिवसीय सडक सुरक्षा जन-जाग्रति अभियान के संबंध में

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-180725~DistNews.Pdf 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 611 KB) Circular(BARAN)

बारां जिला - विद्यार्थियों को स्‍कूल स्‍तर पर जाति प्रमाण पत्र जारी किये जाने के संबंध में नवीनतम दिशा निर्देश 06-07-2017

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-180524~DistNews.Pdf 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 504 KB) Circular(KOTA)

विद्यालयों में कम्प्यूटर/लैपटाॅप मय इन्टरनेट कनेक्शन अनिवार्यतः लेने के क्रम में।

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-171211~DistNews.Pdf 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 335 KB) Circular(BARAN)

बारां जिला – विद्यालयों में वन महोत्‍सव मनाये जाने संबंधी आदेश

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-164850~DistNews.Pdf 
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 763 KB) Circular(JODHPUR)

ICT@SCHOOL Disha Nidesho Ki Palna

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-161123~DistNews.Pdf 
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 105 KB) Circular(BHILWARA)

30 सितम्बर आधार तिथि के आधार पर भरे जाने वाले DAISE डाटा का सत्यापन जन प्रतिनिदी /sdmc सदस्यों द्वारा कराये जाने के सम्बन्ध में

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-160306~DistNews.Pdf 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 465 KB) Circular(DHAULPUR)

डीवार्मिक

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-155543~DistNews.Pdf 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 429 KB) Circular(BARAN)

Baran- Nasha Mukti

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-144454~DistNews.Pdf 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 515 KB) Circular(BARAN)

Vrahad Matdata Panjikaran Abhiyan -01-07-2017 to 31-07-2017

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-144606~DistNews.Pdf 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 110 KB) Circular(BHILWARA)

CSR कम्पनी द्वारा कराये गये कार्यो की सूचना के सम्बन्ध में

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-135906~DistNews.Pdf 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 272 KB) Circular(SIKAR)

बोर्ड परीक्षा 2018 हेतु kendra-nirdharan. बाबत URJENT

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-132047~DistNews.Pdf 

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Jul 06, 2017 (  Size - 273 KB) Circular(ALWAR)

अंकेक्षण संबंि‍ध वसूली कर

http://rajrmsa.nic.in/Public/DisttNews/06-07-2017-102244~DistNews.Pdf 

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

*अब हर खबर आप तक लाइव*

डाउनलोड करें एजुकेशन न्यूज़ ग्रुप का एंड्राइड एप सबसे बड़ी एंड्राइड स्टोर गूगल प्ले स्टोर से. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=edunews.group&hl=en

👬📚 *एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप*  📚👫


↪↪ *Education News Group* ↩↩
🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔺


⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕

*यदि आपने अभी तक ये एप्लीकेशन डाउनलोड और इनस्टॉल नही किया तो यहां से डाउनलोड करें*👇🏻👇🏻

https://play.google.com/store/apps/details?id=edunews.group&hl=en


⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕

*इस एंड्राइड एप के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें*👇🏻👇🏻👇🏻

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

http://www.egurukulrajasthan.in/androidapp.html

🔺🔺🔺🔺🔺🔺🔻🔺🔺🔺🔺
July 06, 2017

6-D क्या है?

July 06, 2017

प्रोबेशन में सैलरी?

*प्रश्न ?-प्रोबेसन मे सेलेरी*🔰

🌹 *प्रोबेसन मे PAY फर्स्ट ग्रेड 👉🏻 17230 fix*

🌹 *2nd ग्रेड PAY 14660 FIX*

🌹 *थर्ड ग्रेड 13200 Fix अगर  नये लगे है तो*

💪 *पुरानों को LPC के अनुसार*💪

♦ *फर्स्ट ग्रेड BASIC -18750*

♦ *2ND ग्रेड BASIC -14430*

♦ *3RD ग्रेड BASIC -12900*

♦ *पे बैंड 9300-34800 तीनो को*♦

♦ *ग्रेड पे थर्ड ग्रेड 3600*

♦ *2ND ग्रेड -4200*

♦ *1stग्रेड -4800*

*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*


July 06, 2017

TERMS Portal- "शिक्षको के लिए आया नया पोर्टल"

July 06, 2017

8वी की अंकतालिका मे संशोधन के क्रम मे

July 06, 2017

पीटीआई हेतु कालांश वितरण

July 06, 2017

जुलाई में नहीं होगा CBSE नेट, छात्रों में मची खलबली

नई दिल्ली। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) का इंतजार कर रहे छात्रों विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बड़ा झटका दिया है। यूजीसी ने जुलाई माह में होने वाली नेट परीक्षा को निरस्त कर दिया है। इस संबंध में यूजीसी ओर से 6 जून को नोटिफिकेशन जारी किया है। सीबीएसई नेट की वेबसाइट पर उपलब्ध इस नोटिफिकेशन के अनुसार, अगली परीक्षा नवंबर में आयोजित होगी। यूजीसी के इस फरमान के बाद परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में खलबली मच गई है। 

साल में दो बार होता है नेट का आयोजन
यूजीसी के नियमानुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए नेट क्वालीफाई करना जरूरी होता है। नेट का आयोजन साल में दो बार जुलाई और नवंबर में होता है। लेकिन, इस साल जुलाई की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। केवल एक परीक्षा नवंबर में कराई जाएगी। 
साल में एक बार कराने की तैयारी?
सूत्रों के अनुसार, यूजीसी इस परीक्षा को साल में एक बार कराने पर विचार कर रही है। इसको लेकर यूजीसी को कुछ सुझाव मिले हैं। साथ ही पास प्रतिशत 6 फीसदी रखने का सुझाव दिया गया है। हालांकि, इस मामले पर यूजीसी और सीबीएसई की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यूजीसी के एक सूत्र के मुताबिक, नेट को सालाना परीक्षा करने के संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। जुलाई की परीक्षा अदालत में चल रहे एक मामले में देरी के चलते रद्द की गई है। 
छात्रों ने किया प्रदर्शन
जुलाई की परीक्षा रद्द करने से छात्रों में खलबली मच गई है। बुधवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने यूजीसी के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल यूजीसी के अतिरिक्त सचिव पंकज मित्तल से मिला। मित्तल ने छात्रों से कहा कि इस मामले पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सीबीएसई से बात की जा रही है। 

July 06, 2017

प्राथमिक कक्षाओं के आधार रेखा आकलन के क्रम में

Wednesday, July 5, 2017

July 05, 2017

नवनियुक्त व्याख्याता को शालादर्पण पर ज्वाइन कैसे कराये?

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

प्रश्न:-सर कल मैंने स्कूल में प्राध्यापक फिजिक्स पद पर विद्यालय में इंटरनेट सुविधा नही होने के कारणoffline जोइनिंग की है।अतः कृपया कर मुझे आगे का प्रोसेस बताएं और ऑनलाइन में मुझे क्या करना होगा?कोई फॉरमेट etc कुछ तो मार्गदर्शन करें।
*प्रश्नकर्त्ता:-दिनेश चंद्र व्याख्याता(नव नियुक्त) भौतिक विज्ञानआदर्श रा.उ.मा.वि. साबला*

                 *🌹 या 🌹*
नवनियुक्त व्याख्याता को ऑनलाइन या offline जोइनिंग के बाद आगे शाला दर्पण,paymanager या नई एम्पलयोई ID हेतु कौनसे डॉक्यूमेंटस की आवश्यता होगी?

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

राजस्थान के सबसे बड़े एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप की ओर से सभी नवनियुक्त व्याख्याताओं को हार्दिक बधाई  एवं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं।💐💐💐💐💐💐

उत्तर:-1⃣पूर्व में राजकीय सेवा में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिनका विवरण शाला दर्पण पर उपलब्ध है।जैसे 2nd ग्रेड अद्यापकों को अपने पूर्व विद्यालय से शाला दर्पण से नए विद्यालय हेतु ऑनलाइन ही कार्यमुक्त या रिलीव होना होगा।इसके बाद नए स्कूल में शाला दर्पण पर ऑनलाइन जोइनिंग करवानी होगी।
इसके लिए स्कूल की लॉगिन ID औऱ पासवर्ड से शाला दर्पण को लॉगिन करें।लॉगिन के बाद निम्न विकल्पों पर क्रमशः क्लिक करें।
*➡मेन्यू*
*➡ शिक्षक*
*➡कार्यग्रहण प्रविष्टि(3A)*
*➡कार्यमुक्ति पश्चात कार्यग्रहण पर* क्लिक करने पर आपको पुरानी स्कूल से शाला दर्पण के द्वारा ऑनलाइन कार्यमुक्त किये गए कर्मचारी का नाम दिखाई देगा।इसे एक्सेप्ट करके स्वीकृत पोस्ट,बजट हेड,बजट हेड का प्रकार आकस्मिक अवकास का विवरण इन सभी जानकारियों को भरें।इसके बाद आपकी ऑनलाइन जोइनिंग जेनेरेट हो जाएगी।
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
*नोट:- शाला दर्पण पर बजट हेड और बजट हेड का प्रकार पुराना ही है।इसलिए पुराने बजट हेड के अनुसार ही जोइनिंग होगी*
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
2⃣पूर्व में राजकीय सेवा में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिनका विवरण शाला दर्पण पर उपलब्ध नहीं हो।जैसे 3rd ग्रेड अद्यापकों को अपने नए स्कूल में शाला दर्पण पर एंट्री करवानी होगी।
इसके लिए स्कूल की लॉगिन ID औऱ पासवर्ड से शाला दर्पण को लॉगिन करें।लॉगिन के बाद निम्न विकल्पों पर क्रमशः क्लिक करें।
*➡मेन्यू*
*➡शिक्षक*
*➡कार्यग्रहण प्रविष्टि(3A)*
*➡नई नियुक्ति/डेटा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं।*

इसमे स्वीकृत पद में खाली पोस्ट लाल रंग के अंकों के दिखाई देगी।आपकी नियुक्त खाली पोस्ट के सामने के अंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी पोस्ट के बजट हेड ,प्रकार,नाम,एम्पलयोईID, मोबाइल नंबर date of Birth आदि जानकारियां भरें।
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
3⃣यदि आप पहली बार राजकीय सेवा में आये हो तो आपकी एम्पलयोई ID नहीं होने के कारण आप शाला दर्पण पर सीधे ही एंट्री नही कर सकते ।इसके लिए पहले आपको अपनी एम्पलयोई ID जेनेरेट करवानी होगी।
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
पहले आप sipf पोर्टल पर DDOकी यूजर ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
इसके बाद होम पेज पर
आप निम्न विकल्प को चुनें।
Home
*👉🏿Employee*
*👉🏿Transtion*
*👉🏿Employee को चुनें।*
इसमे आप
*👉🏿बेसिक detail* में पूरी detail भरें।
*👉🏿service detail*
*👉🏿family detail*
*नोट:-इसमे आप SI नंबर Pran number को खाली छोड़ दें।स्टार वाली सभी एंट्री को पूर्ण करने के बाद Submit कर दें।*
इसके बाद 24 या 48 घंटों में सिस्टम के द्वारा एम्पलयोई ID generate हो जाएगी।या Sipf आफिस से संपर्क करें।इसके बाद शाला  दर्पण दूसरी विधि (3rd टीचर)के अनुसार बताई गई विधि से एंट्री  करें।

➡ 2nd ग्रेड अद्यापक का विवरण शाला दर्पण पर पहले से ही उपलब्ध होने के कारण उन्हें किसी भी प्रकार के नए डाक्यूमेंट्स की आवश्यता नही होगी।
➡3rd अद्यापको  (कार्मिक)का शाला दर्पण पर विवरण नही होने के कारण  उन्हें
निम्न खाली फॉरमेट की आवश्यता होगी।
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
1⃣ *कार्मिक विस्तृत विवरण प्रविष्टि या प्रपत्र 10*का फॉरमेट और
2⃣एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ की आवश्यता होगी।
3⃣ऐसे कार्मिक3rd ग्रेड अद्यापक जिनका वेतन पहले paymanager से नही बनता था।उन्हें *Personal Data For Paymanager*के फॉर्म की आवश्यता होगी।
😎😎😎😎😎😎😎😎
नवनियुक्त कार्मिक जो पहले किसी भी राजकीय सेवा में नही थे।उन्हे निम्न फॉरमेट या डाक्यूमेंट्स की आवश्यता होगी।
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
*1⃣कार्मिक विस्तृत विवरण प्रविष्टि या प्रपत्र 10का फॉरमेट*
*2⃣एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ की आवश्यता होगी।*
*3⃣Personal Data For Paymanager*
*4⃣ Personal Detail for Employee ID या एम्पलयोई ID फॉर्म*
उपरियुक्त फॉर्म/फॉरमेट को डाउनलोड करने की नीचे लिंक दी गई है।इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे ही डाउनलोड कर सकते हैं।

*1⃣कार्मिक विस्तृत विवरण या प्रपत्र 10 भरने के दिशा- निर्देश*
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿

http://rajrmsa.nic.in/ShaalaDarpan/Home/Public/FormatPDFViewPage.aspx?T=Format&file=Emp%20Detail%20Profile&id=1

*2⃣कार्मिक विस्तृत विवरण प्रविष्टि या प्रपत्र 10*
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿

http://rajrmsa.nic.in/ShaalaDarpan/Home/Public/FormatPDFViewPage.aspx?T=Format&file=Employee%20Detail%20Profile&id=1

*3⃣Personal Data For Paymanager*
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿
http://rajsevak.com/files/documents/PAY-MANAGER-MASTER-DATA-FORMAT.pdf

*4⃣एम्पलयोई IDया Personal Detail For Employee ID*
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿

http://rajsevak.com/files/documents/sipf-portal-master-data.pdf

   🌷एक छोटा सा प्रयास🌷

प्रस्तुतकर्त्ता:-विनोद कुमार बुडानिया व.अ.
रा आ उ मा वि अड़सिसर तहसील सरदारशहर जिला चूरू।
            🌹धन्यवाद🌹
*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*


July 05, 2017

HOW TO SOLVE IHRMS LOGIN PROBLEM?

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
प्रश्न:-ihrms पर अपनी एम्पलयोई ID से पहली बार लॉगिन करने पर लॉगिन नही हो रही है।बार बार वही स्क्रीन पुनः आ रही है।(प्रश्नकर्त्ता:-श्रीमान हेमंत जी गब्बर)
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

उत्तर:- यदि आपका वेतन पे मैनेजर पर ही बनता है तो नीचे दिए गए पहले विकल्प को या दूसरे विकल्प में से किसी एक को चुनें।
👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿👇🏿

इसके समाधान हेतु निम्न विकल्प है।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

👉🏿1⃣पे मैनेजर पर अपना एकाउंट बनाएं।यदि पहले से बना हुआ है तो पुनः बनाने की आवश्यता नही है।मैं पे मैनेजर पर उसी एकाउंट की बात कर रहा हूँ जिस एकाउंट से व्यक्तिगत कार्मिक या Employeeअपना GA55,वेतन स्लिप,आदि निकलते है।इसमे आप एक SECRET QUESTION का जबाब बनाएं।
*नोट:-पे मैनेजर के पासवर्ड में कम से कम से एक लेटर बड़ा, एक छोटा और एक न्यूमेरिक अंक जरूर होना चाहिए।*
अब आप नीचे दी गई लिंक को ओपन करें।
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇

http://ihrms.raj.nic.in/IHRMS.aspx

इसमे पहली बार यूजर ID और पासवर्ड दोनों में अपनी एम्पलयोई  ID RJCR201205028384 बड़े लेटर में ही भरें ।यदि आप लॉगिन हो जाते हो तो अपने पासवर्ड को चेंज करें।यदि लॉगिन नही हो पाते हो  यूजर ID भरें और फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन को चुनें तथा इसमे सीक्रेट क्वेश्चन वही होगा जो आपने पे मैनेजर पर बनाया था।इस क्वेश्चन का उत्तर देकर आप अपने ihrms के पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं और आप PIS entry में जाकर एंट्री भी कर सकते है।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

👉🏿2⃣आप अपने स्कूल या आफिस की लॉगिन ID से भी सीधे ही ihrms पर डेटा फीड कर सकते हो।स्कूल की लॉगिनID और पासवर्ड पहली बार आपकी स्कूल की paymanager वाली यूजर ID ही होगी।इसके बाद पासवर्ड चेंज करना होगा।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

👉🏿3⃣ihrms के होम पेज पर Download के विकल्प पर जाए और इसमे Data Collection Excel को चुनें तथा ऊपर की ओर हरे रंग में डाउनलोड के विकल्प को चुनकर डाउनलोड के लें।इस download की गई फ़ाइल का नाम data entry_template है।इसी फ़ाइल के नाम का उपयोग आगे आपको choose file में करना होगा।इसमे लाल रंग की एंट्री करने बहुत ही जरूरी है।ये सारी एंट्री भरकर आपको ihrms के हेल्प डेस्क पर मेल करना होगा।मेल करने से पहले आप Verify Excel Data Before Sending To HelpDesk(इस विकल्प के द्वारा आप अपनी Excel फाइल हेल्पडेस्क को भेजने से पहले चेक कर सकते हैं, यदि इसमें डाटा से सम्बंधित कोई त्रुटि होगी तो उसे लाल रंग से हाईलाइट कर दिया जाएगा | डाटा पूर्णतया सही होने पर Excel Valid का मैसेज प्रदर्शित होगा ।
(Verify Excel Data Before Sending To HelpDesk)
प्रोसेस होम पेज
➡Download
➡Data Collection
Excel
➡choose file में data entry Templete file को चुनें।
➡Enter Captcha भरें।
➡ नीचे Validate पर क्लिक करें।
👉🏿file सही होने पर Excel Valid का मैसेज आयगा ।
✅✅✅✅✅✅✅✅

त्रुटि होने पर उसे लाल रंग से हाईलाइट कर दिया जाएगा।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

➡उपरियुक्त सभी करेक्शन या सुधार करने के बाद आप इसे ihrms की ईमेल ID   
support-ihrms-rj@nic.in पर भेज दें।
48 घंटों में आपकी मेल ID का जबाब आ जाएगा।इसके बाद आप ihrms पर आप अपनी सर्विस बुक ऑनलाइन कर सकते हो।

*👉🏿नोट:-तीसरे तरीके से आप ihrms पर अपनी सर्विस बुक को ऑनलाइन कर सकते हो।चाहे आपका वेतन paymanger से होता है अथवा नहीं।*
👉🏿दिनांक 03-06-2017 को ihrms sever के  maintance के कारण सुबह 10 बजे से शाम के 7 बजे तक ये साइट काम नही करेगी।
➡इसमे download में *Hindi Tool Kit*नामक एक छोटा सा अप्प है।इसको डाउनलोड करके आप कंप्यूटर में आसानी से हिंदी भी लिख सकते है।इसमे आप अंग्रेजी में लिखोगे तो आपको वह हिंदी में लिख देगा।हिंदी टूल किट को इनस्टॉल करने के बाद Alt+Shift दोनो की को एक बार दबाने पर हिंदी भाषा आएगी और पुनः दोनो की को दबाने पर अंग्रेजी भाषा आयगी या कंप्यूटर में नीचे टास्क बार पर दाईं तरफ Hindi HI पर क्लिक करके भी आप अपने कंप्यूटर में हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चुनाव कर सकते है।जिनको कंप्यूटर में हिंदी की टाइपिंग नही आती उनके लिए ये बहुत ही अच्छा अप्प है।


         🌷एक छोटा सा प्रयास🌷

प्रस्तुतकर्त्ता:-विनोद कुमार बुडानिया व.अ.
रा आ उ मा वि अड़सिसर तहसील सरदारशहर जिला चूरू।
            🌹धन्यवाद🌹
*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*


July 05, 2017

क्या प्रोबेशनर ट्रेनी को T.A. देय है?

July 05, 2017

नियमित राज्यसेवा में चल रहे परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी को देय वेतन

Monday, July 3, 2017

July 03, 2017

कार्मिकों से सम्बंधित अवकाश

July 03, 2017

पाठशाला में दान किया तो मिलेगी आयकर में छूट

July 03, 2017

डार्क जोन से सम्बंधित सुचना

July 03, 2017

शाला दर्पण प्रकोष्ठ- संपर्क सूत्र

July 03, 2017

घर बैठे पढ़िए आईआईटी की 68 लाख किताबें

July 03, 2017

अवकाश प्रकरणों पर वार्ता

July 03, 2017

सामान्य वार्षिक वेतन वृद्धि की देयता

July 03, 2017

व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं का विवरण

July 03, 2017

विद्यालय के सफल संचालन हेतु दिशा निर्देश

July 03, 2017

शिविरा पंचांग अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रम सत्र 2017-18

July 03, 2017

बीएसटीसी कोर्स के साथ स्वयंपाठी के रूप में स्नातक डिग्री करने के संबंध में

July 03, 2017

उच्च अध्ययन हेतु परीक्षा स्वीकृति बाबत

July 03, 2017

प्रायोगिक परीक्षाओं के अतिरिक्त समस्त सार्वजनिक परीक्षा हेतु विभागीय अनुमति आवश्यक नहीं

July 03, 2017

राजकीय विद्यालय ऐसे भी होते है

एक झलक जो हमारी राजकीय विद्यालयों के प्रति पूर्वरचित भ्रांतियों को तोड़ती है। परिश्रम और मेहनत से सब कुछ संभव है, बस जरुरत है तो एक संकल्प की।


About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags