पेंशन बढ़ाने की मांग अब पूरी हो गई है, आज से राजस्थान में सभी पेंशनर्स इसका लाभ लें
जयपुर.
एक लंबे समय से जारी पेंशन बढ़ाने की मांग अब पूरी हो गई है। प्रदेश के सभी पेंशनर्स को बढ़ी हुई पेंशन मिलना शुरू हो गया है।
सरकार ने इसकी घोषणा 1 जुलाई को ही कर दी थी, लेकिन दो दिन के अवकाश के बाद आज से पेंशनर्स को इसका लाभ मिल सकेगा। प्रदेश में तकरीबन 6 लाख 23 हजार से अधिक पेंशनर्स र्हं, जिन्हें बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिल सकेगा। इसमें 75 वर्ष तक के 4 लाख से अधिक विशेष योग्यजन हैं, जबकि 60 से 74 वर्ष के 1 लाख 84 हजार 295 एवं 75 वर्ष से अधिक आयु के 39 हजार 27 विधवा महिलाएं शामिल हैं।
Read: 6 लाख पेंशनर्स के लिए आई खुशखबरी, अब विधवाओं, तलाकशुदा व दिव्यांगों को इतनी राशि बढकर मिलेगी
उल्लेखनीय है कि सीएम ने वर्ष 2017-18 के बजट में यह घोषणा की थी। इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से चलाई जा रही 'मुख्यमंत्री सम्मान पेंशन योजनाÓ के अंतर्गत विधवाओं, परित्यक्ताओं, तलाकशुदा एवं विशेष योग्यजनों को बढ़ी हुई पेंशन मिलना शुरू हो गया है।
योजना बढ़ी हुई राशि पहले ये थी राशि
मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान 1000 रुपए 500 रुपए
महिला पेंशनर 1500 रुपए 750 रुपए
विशेष योग्यजन सम्मान योजना 750 रुपए
(आयु सीमा समाप्त )
Read: 7 दिन से आनंदपाल की बॉडी अंतिम संस्कार का इंतजार कर रही है, बेटियां घर लौट आईं, लेकिन पुलिस मांगें नहीं मान रही
No comments:
Post a Comment