अब किन्नरों का उच्च शिक्षा का सपना हो सकेगा पूरा, इग्नू देगा नि:शुल्क प्रवेश
उदयपुर.
किन्नर समुदाय अब उच्च शिक्षा पा सकेगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने किन्नरों को उच्च शिक्षा से जोडऩे के लिए सभी केन्द्रों को नि:शुल्क प्रवेश देने के लिए कहा है। इससे पहले इग्नू एससी, एसटी, जेल बंदियों और बुनकरों को निशुल्क उच्च शिक्षा दे रहा है।
किन्नर समुदाय शुरू से ही शिक्षा से वंचित रहा है। शर्म, सामाजिक भेदभाव आदि के चलते किन्नर समुदाय विद्यालय तक नहीं पहुंच पाता। इससे प्राथमिक शिक्षा ही पूरी नहीं हो पाने के कारण उच्च शिक्षा तक पहुंच ही नहीं पाते है। इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक कमलेश मीणा ने बताया कि केन्द्र से आवेदन करने वाले किन्नर समुदाय की संख्या नगण्य है। अगर कोई प्रवेश लेता भी है तो अपनी पहचान न बताते हुए अन्य के माध्यम से लेता है। प्रदेश में भी यही स्थिति है।
माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा से वंचित किन्नर समुदाय को उच्च शिक्षा से जोडऩे में इग्नू का बीपीपी कार्यक्रम मदद करेगा। इसके तहत जो लोग विद्यालयी शिक्षा प्राप्त नहीं कर सके, लेकिन साक्षर है और पढऩा चाहते हैं, उन्हें छह माह का बीपीपी कोर्स करना होता है। कोर्स के बाद वैकल्पिक प्रश्नोत्तर संबंधी परीक्षा पास करनी पड़ती है। फिर अभ्यर्थी स्नातक में प्रवेश ले सकता है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment