Friday, April 28, 2017

सीबीएसई की परीक्षाएं होंगी 29 को खत्म, अब रिजल्ट पर नजरें

अजमेर।

 सीबीएसई की बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं शनिवार को खत्म होंगी। दसवीं की परीक्षाएं पहले ही समाप्त हो चुकी हैं। बोर्ड कॉपियों की जांच करा रहा है। मई के दूसरे पखवाड़े में दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित होंगे।

सीबीएसई की दसवीं (बोर्ड और स्कूल आधारित) परीक्षाएं अप्रेल के पहले पखवाड़े में खत्म हुई थी। बारहवीं कक्षा के दर्शनशास्त्र, उद्यमिता, मिडवाइफवरी, फूड सर्विस, ऑफिस प्रोसिजर एन्ड प्रेक्टिसेज, बेसिक कंसेप्ट ऑफ हैल्थ एन्ड डिसीज और अन्य पेपर शनिवार को होंगे।

इसके साथ ही बारहवीं की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। बोर्ड ने केंद्रीयकृत मूल्यांकन के तहत कॉपियां जंचवाना शुरू कर दिया है। मई के प्रथम पखवाड़े तक मूल्यांकन पूरा होगा।

पहले समीक्षा फिर परिणाम

कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के बाद बोर्ड के अजमेर, इलाहाबाद, चेन्नई, नई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, पटना, देहरादून रीजन की परिणामों की समीक्षा होगी। इसके आधार पर परिणाम घोषित होंगे।

फैक्ट फाइल

दसवीं-बारहवीं में कुल विद्यार्थी-27 लाख 66 हजार 860

बारहवीं में पंजीकृत छात्र-6, 38, 865, छात्राएं-4, 60, 026

दसवीं (बोर्ड अधारित) में पंजीकृत-7, 81, 463 स्कूल आधारित-8, 86, 506

अजमेर रीजन में कुल पंजीकृत विद्यार्थी -3, 10, 484

दसवीं में पंजीकृत विद्यार्थी-1, 79, 035

बारहवीं में पंजीकृत विद्यार्थी-1, 31,449

No comments:

Post a Comment

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags