छात्राओं को मिलेगा ठंड़ा पानी, प्रधान ने वाटर कूलर लगाने की घोषणा की
टोंक
देवली. बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत शनिवार को क्षेत्र की विभिन्न राजकीय स्कूलों में कक्षा 9 में अध्ययनरत छात्राओं को नि:शुल्क साइकिलें वितरित की गई। देवली गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान शकुंतला वर्मा, सरपंच मंजू देवी, प्रधानाचार्य अनिता लाठी ने 28 छात्राओं को साइकिलें वितरित की। प्रधान ने कहा कि छात्राएं साइकिल का उपयोग शिक्षा में करें। इस दौरान शाला समिति अध्यक्ष शिवराज गुर्जर, भाजयुमो देहात उपाध्यक्ष अजय सिंह शक्तावत आदि मौजूद थे। प्रधान ने कार्यक्रम में स्कूल में वाटर कूलर लगाने की घोषणा की। इधर, पनवाड़ गांव में सरपंच मंजू देवी, प्रधानाचार्य हंसराज मीणा, गजराज सिंह राजावत आदि ने 38 छात्राओं को साइकिलें वितरित की। इस दौरान ग्रामीण महावीर माली, शराफत अली, राजेश पारीक, गोपाल सुराणा आदि उपस्थित थे।
देवली के पनवाड़ गांव में शनिवार को नवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल वितरित करते अतिथि।
छात्राओं को मिली साइकिलें
मालपुरा. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 9 की 41 छात्राओं को साइकिलों का नि:शुल्क वितरण प्रधानाचार्य बीना बेदी ने वितरण किया। समारोह में प्रधानाचार्य ने कहा कि सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। साइकिलें मिलने से छात्राओं को घर से विद्यालय आने व जाने में आसानी होगी। साइकिलें मिलते ही छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर कार्यालय सहायक अशोक काबरा सहित शिक्षिकाएं व छात्राएं भी मौजूद थी।
No comments:
Post a Comment