Saturday, April 29, 2017

ढोल-नगाड़ों के साथ रैली निकाल कर रहे है मनुहार


टोंक

मालपुरा .प्रवेशोत्सव के प्रथम चरण में शनिवार को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पारली में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों से अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी विद्यालय में कराने को कहा। प्रधानाचार्य रामधन चौधरी, अरुणा पाराशर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों के सहयोग से घर-घर सम्पर्क कर सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाने की मनुहार की। विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि उपखण्ड के सभी सरकारी विद्यालयों को नामांकन बढ़ाने के लिए लक्ष्य दिए गए हैं।

15 मेधावी छात्राओं को मिली स्कूटी

मालपुरा. मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को प्राचार्य डॉ. बी. एल. दायमा ने 15 छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया। सादा समारोह में प्राचार्य डॉ. बी. एल. दायमा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मेरिट के अनुसार स्कूटी दी जाती है।

 छात्राओं के लिए नि:शुल्क साइकिल, मेधावी विद्यार्थियों के लिए लेपटॉप योजना, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना चलाई हुई है। समारोह में उपाचार्य डॉ. बी. एल. मीणा, डॉ. पुनित बंसल, डॉ. जी. एल. गुप्ता, डॉ. एन. के. मीणा, डॉ. अली हसन. डॉ. आर. एन. बैरवा, डॉ. लक्ष्मी शर्मा सहित महाविद्यालय के व्याख्याता व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags