Saturday, April 29, 2017

राजस्थान हाईकोर्ट में LDC व स्टेनोग्राफर भर्ती: 2 मई तक फीस जमा ना कराने पर रद्द होगा परीक्षा फॉर्म

जोधपुर
राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन की ओर से जिला न्यायालयों में कनिष्ठ लिपिक (एलडीसी) और आशुलिपिक के रिक्त पदों पर आयोजित की जा रही सीधी भर्ती, 2017 में बिना परीक्षा शुल्क के जमा करवाए गए परीक्षा फॉर्म र² हो जाएंगे। बिना फीस आवेदन जमा करवाने वाले करीब 90 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को 2 मई तक फीस जमा करवाने का अवसर दिया गया है।

नियमानुसार बिना परीक्षा शुल्क के जमा करवाया गया आवेदन र² किया जा सकता है, लेकिन ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र खारिज करने से पहले उच्च न्यायालय प्रशासन ने न्यायहित में उनको शुल्क जमा करवाने का अंतिम अवसर दिया है। रजिस्ट्रार (परीक्षा) की ओर से 22 अप्रेल को जारी सूचना के मुताबिक फीस जमा करवाने से वंचित अभ्यर्थियों को 25 अप्रेल से 2 मई तक ऑनलाइन फीस जमा करवाने का अंतिम अवसर दिया गया है। फीस ऑनलाइन भुगतान करके अथवा ई-मित्र सेवाओं का उपयोग करके जमा करवाई जा सकती है।

उच्च न्यायालय की वेबसाइट http://rhcexam.raj.nic.in/ पर कनिष्ठ लिपिक पद के 86 हजार 345 व स्टेनोग्राफर के 4 हजार 886 अभ्यर्थियों की सूची अपलोड की जा रही है, जिन्होंने फीस जमा नहीं करवाई थी। इस सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करवानी होगी। इस सूची में से 2 मई तक परीक्षा शुल्क के भुगतान में असफल रहने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता बिना किसी अग्रिम सूचना के र² कर दी जाएगी। आशुलिपिक परीक्षा 29 मई से जयपुर में आयोजित की जाएगी। जिसका विस्तृत कार्यक्रम भी जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।  

No comments:

Post a Comment

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags