Thursday, April 27, 2017

PRIDE: उदयपुर का कल्पित बना JEE MAINS टॉपर, फुल माक्र्स प्राप्त कर रचा इतिहास


उदयपुर. ।
उदयपुर के छात्र कल्पित वीरवाल ने जेईई मेन्स 2017 में टॉप कर इतिहास रच दिया है। ऐसा पहला मौका है जब किसी छात्र ने जेईई मेन्स की परीक्षा में 360 में से 360 अंक प्राप्त किए हैं। जेईई मेन्स का परिणाम आने के बाद और कल्पित के टॉप करने पर खुशी की लहर दौड़ गई। 

कल्पित रेजोनेंस उदयपुर का छात्र है। कल्पित ने एनटीएसई  के प्रथम चरण में भी राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया था। साथ  ही उसने केवीपीवाय मे भी प्रथम रैंक प्राप्त कर चुका है। अब कल्पित के लिए एडवांस परीक्षा बड़ा लक्ष्य है जिसके लिए वह पूरी तरह आत्मविश्वास से भरा हुआ है। 

गौरतलब है कि जेईई मेन के आधार पर जेईई एडवांस के लिए एंट्री मिलती है। एडवांस की परीक्षा 21 मई को होनी है। जेईई के लिए 28 अप्रैल को सुबह दस बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। दो मई को शाम 5 बजे तक बिना विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन स्वीकार किया जाएगा। वहीं, विलंब शुल्क के साथ चार मई को शाम पांच बजे तक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कर सकते 

जयपुर। सीबीएसई गुरुवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन 2017 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पेन-पेपर बेस्ड जेईई मेन एग्जाम 2 अप्रैल 2017 को, जबकि कंप्यूटर बेस्ड जेईई मेन एग्जाम 8 और 9 अप्रैल 2017 को आयोजित किया गया था। इसमें 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। यहां देखें जेईई मेन रिजल्ट....

रिजल्ट के लिए यहां क्लिक करें

- जेईई मेन रिजल्ट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर घोषित किया गया है। रिजल्ट चेक करते समय अपना एडमिट कार्ड साथ में रखें।
- अपने स्कोर कार्ड का प्रिंट जरूर ले लें। अगर आप जेईई एडवांस के लिए खुद को क्वालिफाई पाते हैं, फौरन इससे जुड़ी सभी जानकारियां जुटाएं।

- अगर क्वालिफाई नहीं कर पाए हैं तो ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर देखें कि आपको कहां एडमिशन मिल सकता है।


No comments:

Post a Comment

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags