तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 15 हजार पदों की संशोधित विज्ञप्ति जारी करने का आग्रह
सागवाड़ा| तृतीयश्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 (रीट) के द्वितीय लेवल की संशोधित विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम पीएचईडी राज्यमंत्री सुशील कटारा और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इसमें बताया कि प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 15 हजार पदों की विज्ञप्ति जारी की गई थी। विषय योग्यता संबंधी विसंगतियों के कारण उच्च न्यायालय द्वारा विज्ञप्ति को संशोधित कर पुन: प्रकाशित करने का निर्णय दिया गया था। इसके बाद भी संशोधित विज्ञप्ति नहीं की गई। इस दौरान रीट लेवल द्वितीय महासंघ के पुष्पेंद्र सिंह चौहान, पंकज पुरोहित, अभिलाष राव, प्रकाश पाटीदार, लोकेश पाटीदार, नरेश पाटीदार, महेंद्र पाटीदार, कांतिलाल रेबारी, योगेश पाटीदार, हर्षद पाटीदार आदि ने रोष जताते हुए शीघ्र संशोधित विज्ञप्ति जारी कराने की मांग रखी।
No comments:
Post a Comment