20 की जगह 100 में से भेज दिए सत्रांक, 100 से ज्यादा स्कूलों का रुका परिणाम
विपिन सोलंकी. उदयपुर
माध्यमिकशिक्षा बोर्ड के शनिवार को घोषित 12वीं बोर्ड कला संकाय के परिणाम में संस्थाप्रधानों की भारी लापरवाही सामने आई है। विभाग को गलत सत्रांक भेज देने के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 100 से ज्यादा स्कूलों के 2600 छात्रों के परिणाम को रोक दिया है। सूत्रों के अनुसार परीक्षा में स्कूल की तरफ से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को प्रति छात्र 20 नंबरों में से ही सत्रांक भेजने होते हैं लेकिन संस्थाप्रधानों ने 20 के स्थान पर 100 में से सत्रांक भेज दिए। बोर्ड ने इन 100 स्कूलों में फिलहाल उन छात्रों के ही परिणाम जारी किए हैं जो फेल हो गए हैं, पास छात्रों के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने आदेश जारी कर संस्थाप्रधानों को सही सत्रांक भेजने को कहा है। इधर जिन विद्यालयों के परिणाम रुके हैं, वहां के संस्था प्रधानों का कहना है कि जब फेल विद्यार्थियों के परिणाम में सत्रांक सही रहे हैं तो उत्तीर्ण वालों के सत्रांक कैसे गलत हो सकते हैं।
परिणामसुधारने को लगेंगे 100 रुपए : जिनछात्रों के परिणाम जारी नहीं किए गए हैं अब उन्हें अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए 100 रुपए खर्च करने होंगे। रिजल्ट जिलास्तर कार्यालय में सही होकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बीकानेर जाने पर ही सुधर सकेगा। शिक्षकों को विद्यार्थियों से पैसे लेकर बीकानेर जाना होगा। जिसके बाद परिणाम को सही किया जा सकेगा। बोर्ड का कहना है कि जिन विद्यार्थियों के परिणाम रुके हैं, उन्हें संशोधन के लिए एक फॉर्म भरना होगा और बोर्ड कार्यालय में जमा कराना होगा।
सत्रांक गलत भरने से रोका गया परिणाम
^सत्रांकगलत भरने के कारण परिणाम को रोका गया है। संशोधन के लिए फॉर्म भरना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी परिणाम राेके गए स्कूलों के संस्थाप्रधानों को आदेश देकर स्कूल से छात्रों के सत्रांक लेकर बोर्ड में भेजेंगे, वहां जाते ही सही परिणाम प्राप्त किया जा सकेगा। छात्रों को आने की जरूरत नहीं। -बीएलचौधरी, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उथरदा- 34 छात्र
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरों का गुड़ा- 17
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाल खांडेला- 15
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कडुणी- 10
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडवा कोटड़ा- 12
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिकरनी- 19
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका सराड़ा- 36
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावर- 43
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिरोली- 3
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साकरोदा मावली- 1
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पायरा- 4
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरोदा- 7
माध्यमिकशिक्षा बोर्ड के शनिवार को घोषित 12वीं बोर्ड कला संकाय के परिणाम में संस्थाप्रधानों की भारी लापरवाही सामने आई है। विभाग को गलत सत्रांक भेज देने के कारण माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के 100 से ज्यादा स्कूलों के 2600 छात्रों के परिणाम को रोक दिया है। सूत्रों के अनुसार परीक्षा में स्कूल की तरफ से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को प्रति छात्र 20 नंबरों में से ही सत्रांक भेजने होते हैं लेकिन संस्थाप्रधानों ने 20 के स्थान पर 100 में से सत्रांक भेज दिए। बोर्ड ने इन 100 स्कूलों में फिलहाल उन छात्रों के ही परिणाम जारी किए हैं जो फेल हो गए हैं, पास छात्रों के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने आदेश जारी कर संस्थाप्रधानों को सही सत्रांक भेजने को कहा है। इधर जिन विद्यालयों के परिणाम रुके हैं, वहां के संस्था प्रधानों का कहना है कि जब फेल विद्यार्थियों के परिणाम में सत्रांक सही रहे हैं तो उत्तीर्ण वालों के सत्रांक कैसे गलत हो सकते हैं।
परिणामसुधारने को लगेंगे 100 रुपए : जिनछात्रों के परिणाम जारी नहीं किए गए हैं अब उन्हें अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए 100 रुपए खर्च करने होंगे। रिजल्ट जिलास्तर कार्यालय में सही होकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बीकानेर जाने पर ही सुधर सकेगा। शिक्षकों को विद्यार्थियों से पैसे लेकर बीकानेर जाना होगा। जिसके बाद परिणाम को सही किया जा सकेगा। बोर्ड का कहना है कि जिन विद्यार्थियों के परिणाम रुके हैं, उन्हें संशोधन के लिए एक फॉर्म भरना होगा और बोर्ड कार्यालय में जमा कराना होगा।
सत्रांक गलत भरने से रोका गया परिणाम
^सत्रांकगलत भरने के कारण परिणाम को रोका गया है। संशोधन के लिए फॉर्म भरना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी परिणाम राेके गए स्कूलों के संस्थाप्रधानों को आदेश देकर स्कूल से छात्रों के सत्रांक लेकर बोर्ड में भेजेंगे, वहां जाते ही सही परिणाम प्राप्त किया जा सकेगा। छात्रों को आने की जरूरत नहीं। -बीएलचौधरी, अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उथरदा- 34 छात्र
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरों का गुड़ा- 17
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाल खांडेला- 15
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कडुणी- 10
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडवा कोटड़ा- 12
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिकरनी- 19
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिका सराड़ा- 36
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावर- 43
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिरोली- 3
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साकरोदा मावली- 1
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पायरा- 4
}राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरोदा- 7
No comments:
Post a Comment