रेलवे में भरे जाएंगे 18 हजार पद, लिखित परीक्षा परिणाम 26 मई को
अजमेर।
रेलवे में 18 हजार 252 पद के लिए दूसरे स्तर की लिखित परीक्षा का परिणाम 26 मई को जारी किया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 8 से 14 मई तक अभ्यर्थियों से नियुक्ति के लिए पदों का नया विकल्प मांगा था। रेलवे की ओर से अब एक पद के लिए आठ अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा अथवा टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से दक्षता परीक्षा और टंकण परीक्षा जून में आयोजित करने की संभावना है। जुलाई-अगस्त में नियुक्ति के लिए अंतिम चयन सूची जारी की जा सकती है।
रेलवे में गुड्स गार्ड, सहायक स्टेशन मास्टर, ट्रेफिक असिस्टेंट, जूनियर अकाउंट सहायक कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क, कामर्शियल अप्रेंटिस, ट्रेफिक अप्रेंटिस सहित अन्य पद के लिए द्वितीय स्तर और मुख्य लिखित परीक्षा पूरे देश में 17 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में लगभग पौने तीन लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
92 लाख अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
रेलवे में नौकरी के लिए अभ्यर्थियों को दो साल तक इंतजार करना पड़ा है। मार्च 2015 में 18 हजार 252 पद के लिए अधिसूचना जारी हुई थी। पूरे देश में लगभग 92 लाख अभ्यर्थियों ने नौकरी के लिए आवेदन किया था। मई-जून 15 में प्रथम स्तर की लिखित परीक्षा आयोजित हुई जिसमें लगभग 60 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। द्वितीय स्तर की परीक्षा के लिए रेलवे ने एक पद के लिए 15 अभ्यर्थियों के अनुपात से परिणाम जारी किया और दूसरे व मुख्य स्तर की लिखित परीक्षा के लिए लगभग पौने तीन लाख अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र भेजे।
टाइप के अंक नहीं जुड़ेंगे लेकिन पास होना जरूरी
जूनियर लेखा सहायक सह टाइपिस्ट एवं वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को टंकण परीक्षा देनी होगी। हालांकि टंकण परीक्षा के अंक अंतिम चयन सूची में नहीं जुड़ेंगे लेकिन अभ्यर्थियों को यह परीक्षा पास करना जरूरी होगी। अभ्यर्थियों को अंग्रेजी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की रफ्तार से टंकण परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा। हालांकि अभ्यर्थियों चयन के लिए द्वितीय स्तर की लिखित परीक्षा के अंक से ही मेरिट बनेगी।
एएसएम सहित अन्य की दक्षता परीक्षा
सहायक स्टेशन मास्टर और ट्रेफिक सहायक पद के लिए अभ्यर्थियों की अंतिम सूची दक्षता परीक्षा के आधार पर बनेगी। इन पद के लिए लिखित परीक्षा और दक्षता परीक्षा के अंकों को 70 अनुपात 30 के तहत आंका जाएगा और उसी के अनुसार नियुक्ति के लिए चयन सूची जारी होगी। इसके अलावा कमर्शियल अप्रेंटिस, टे्रफिक अप्रेंटिस, ईसीआरसी और गुड्स गार्ड पद के लिए एक पद पर आठ अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि इन पद के लिए भी दक्षता परीक्षा के अंक नहीं जुड़ेंगे। अलबत्ता द्वितीय चरण की परीक्षा के अंकों के आधार पर ही अंतिम चयन सूची जारी होगी।
No comments:
Post a Comment