Sunday, May 21, 2017

बांसवाड़ा : विद्यार्थी मित्र पहुंचे कलक्ट्री, पुलिस ने लाठियां पटक लौटाया



बांसवाड़ा.

अस्पष्ट निर्देशों के चलते शुरू से ही विवादित पंचायत सहायक भर्ती में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। चयन सूचियों पर सवाल खड़े करते हुए रविवार को बड़ी संख्या में विद्यार्थी मित्र जिला परिषद् एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय पहुंचे। यहां पुलिस बल ने पहुंचते हुए धारा 144 का हवाला बताकर जमीन पर लाठियां बजाकर विद्यार्थी मित्रों को तितर-बितर कर दिया।

पंचायत सहायक भर्ती में सरकार की मंशा के अनुरूप चयन प्रक्रिया अपनाने को लेकर विद्यार्थी मित्र दोपहर बाद करीब दो बजे कलक्ट्री परिसर में एकत्र हो गए। दुपहिया वाहनों एवं जीपों से आए विद्यार्थी मित्रों ने जिला परिषद् कार्यालय के बाहर चयन सूचियों को पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से बनाने की मांग की।

इसके बाद विद्यार्थी मित्रों के प्रतिनिधि दल ने जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनाथ चाहिल से मुलाकात की। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए सृजित पंचायत सहायक के पदों पर विद्यार्थी मित्रों के ही चयन की मांग रखी। विद्यार्थी मित्रों ने बताया कि कई ग्राम पंचायतों में निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं अपात्रों का चयन कर लिया है। कई ग्राम पंचायतों में पंचायत प्रशासन ने अपने रिश्तेदारों को तय पात्रता नहीं होने के बावजूद चयन कर लिया है।

प्रतिनिधि दल ने मांग रखी कि चयन सूचियों में अपात्रों के नाम हटा लिए जाए। इस दौरान पुलिस ने जिला परिषद के बाहर पहुंचकर धारा 144 का हवाला देते हुए। सभी को वहां से हटाया। इस पर विद्यार्थी मित्र जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय पहुंचे। यहां कार्यालय परिसर में खड़े ही थे कि भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और जमीन पर लाठियां बजाकर विद्यार्थी मित्रों को शांति व्यवस्था के तहत हटाया।

पुलिस उपाधीक्षक विक्रमसिंह राठौड़ ने विद्यार्थी मित्रों से समझाइश भी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गणपत कटारा, जितेश भट्ट, महेंद्र पटेल, लोकेश शुक्ला, राजकिशोर वर्मा, अन्नू गोस्वामी आदि शामिल हुए।

सीईओ ने कहा

चयन की पूरी प्रक्रिया ग्राम पंचायत ने की है। प्रधानाचार्य-शिक्षाधिकारी आदि अधिकारी जिम्मेदार हैं। हमें तो केवल सूचियों का अनुमोदन करना है। सोमवार तक एक सूची जारी करेंगे। चयन सूचियों में कौनसा अभ्यर्थी क्या योग्यता रखता है, इसका पता नहीं लगाया जा सकता है। डीईओ को पात्र अभ्यर्थियों के चयन के निर्देश दिए हैं।

रामनाथ चाहिल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद

डीईओ ने कहा

सूचियों को वापस देख रहे हैं। चयन में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी। संभावना है कि सोमवार को एक सूची जारी कर दी जाएगी। कलक्टर एवं सीईओ से मार्गदर्शन लेकर सूचियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

प्रेमजी पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक


No comments:

Post a Comment

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags