Friday, June 30, 2017

June 30, 2017

यूके-यूएस जैसे बनेंगे राजस्थान के सरकारी स्कूल: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि हमको अमरीका, यूके से सीख लेनी चाहिए। वहाँ राष्ट्रपति तक के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। राजस्थान के सरकारी स्कूलों को भी ऐसा बनाएंगे, जिससे हर वर्ग का बच्चा वहीं पढ़े। भामाशाह, अभिभावक, विद्यार्थी और शिक्षकों के कारण ही आज प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है।

शिक्षा की बैठकों में जब दिल्ली जाते हैं तो बार-बार राजस्थान की उपलब्धियों का नाम लिया जाता है। मुख्यमंत्री ने यह बात बुधवार को बिड़ला सभागार में आयोजित 23वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 109 भामाशाहों को सम्मानित किया। इन भामाशाहों ने सरकारी स्कूलों के विकास के लिए 62 करोड़ 32 लाख रुपए का सहयोग किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शाला दर्पण और शाला दर्शन पोर्टल, उत्कृष्ट एवं आदर्श विद्यालय, बीएड इंटर्नशिप कार्यक्रम, शैक्षिक उन्नयन, सरकारी स्कूलों में पीटीएम तथा स्मार्ट क्लास जैसे सफल नवाचारों की सराहना पूरे देश में हो रही है। राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य होने जा रहा है जहाँ ‘एजुकेशन फेस्टिवल’ जैसा महत्वपूर्ण आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हमारी शिक्षा प्रणाली को ग्लोबल एजुकेशन से जोड़ने का ज़रिया बनेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पुस्तिका ‘प्रशस्तियां’ का विमोचन भी किया।

समारोह में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आए गुणात्मक सुधारों और लागू किए गए नवाचारों के कारण सरकारी स्कूलों में अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का विश्वास कायम हुआ है। साथ ही नवाचारों की देशभर में गूंज है। इस कारण पिछले तीन सालों में नामांकन 12 लाख बढ़ गया और इस साल 8 लाख और बढ़ जाएगा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा राजहंस उपाध्याय, शिक्षा सचिव नरेशपाल गंगवार सहित भामाशाह एवं उनके परिजन, शिक्षक, अभिभावक और विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Thursday, June 29, 2017

June 29, 2017

बताओ कितने युवाओं को मिला रोजगार


कोटा.   शिविर में कितने युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया गया है? कितनी कम्पनियां आई उनकी संख्या बताओ। पुराने शिविर के चयनित युवाओं में से अब तक कितने रोजगार पा चुके हैं? एक के बाद एक सवालों की झड़ी लगी तो अधिकारी बंगले झांकने लगे। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता अचानक रोजगार शिविर में पहुंचे। यहां एक-एक स्टॉल का निरीक्षण किया। उप क्षेत्रीय रोजगार विभाग की ओर से गुरुवार को सूचना केन्द्र में शिविर लगाया गया था। जिला कलक्टर सीधे शिविर में लगी स्टॉलों पर पहुंचे और स्टॉल संचालकों से युवाओं के चयन व रोजगार संबंधी जानकारी ली।

लाडपुरा पंचायत समिति के प्रधान राजेन्द्र मेघवाल ने कलक्टर से शिविर में ट्रेनिंग के लिए स्टॉल लगने की शिकायत की। प्रधान ने कहा कि यहां नौकरी नहीं मिलती। आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक मनोरथ सिंह ठाकुर से भी सेंटरों व चयनित युवाओं की जानकारी ली। इस पर जिला प्रबंधक ने बताया कि 38 युवाओं चयन किया गया है। इसके बाद कलक्टर कमरे के अंदर लगी स्टॉलों पर पहुंचे। युवाओं की संख्या कम होने पर वृहद स्तर पर शिविर लगाने की बात कही। इसके बाद जिला कलक्टर ने रोजगार विभाग के संयुक्त निदेशक जीपी वर्मा से पूछा कि शिविर में अब तक कितने युवाओं की नौकरी लगी और कितनों को ट्रेनिंग दी गई है। इसकी जानकारी मांगने पर निदेशक बगले झांकने लगे।

जिला कलक्टर ने संयुक्त निदेशक से जिन युवाओं की नौकरी लग चुकी है, उनका ब्यौरा व कितने पैकेज पर उनकी नौकरी लगी है, वर्तमान में आई हुई कम्पनियों की जानकारी के लिए सूची चस्पा करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि रोजगार विभाग की ओर से पहले शिविर में आने वाली कम्पनियों को सुबह लंच, दोपहर में भोजन की सुविधा दी जाती थी, लेकिन अब नहीं मिलती। इसके चलते कम्पनियों ने शिविर में आना कम कर दिया। गुरुवार को भी कम्पनियों की स्टॉल कम ही थी।

Wednesday, June 14, 2017

June 14, 2017

जोधपुर के 'गुरुजी' को क्यों आ गया 'गुस्सा' ... हो गए मजबूर कुछ एेसा करने को

जोधपुर



प्र्रारम्भिक शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को आयोजित काउंसलिंग में पैराटीचर्स को ग्राम पंचायत से हटा कर दूर दराज लगा दिया गया, जिसका पैराटीचर्स ने जम कर विरोध किया। उन्होंने शिक्षा विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। दरअसल पैराटीचर्स का कहना था कि उनका मानदेया 6500 है, जिसमें 30 किलोमीटर जाना संभव नहीं है। एेसे में या तो मानदेय बढ़ा दिया जाए या फिर उन्हें उनकी ग्राम पंचायत से हटाया ही ना जाए।


सवा दो घंटे में 10 की काउंसलिंग

प्र्रारम्भिक शिक्षा विभाग ने सवा दो घंटे में महज 10 शिक्षकों की काउंसलिंग की। इसके बाद यहां मौजूद शिक्षक संगठनों ने काउंसलिंग रुकवा दी। इन सबका कहना था कि कम मानदेय में दूर जाकर नौकरी करना संभव नहीं है।


ना पानी ना हवा

काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों को गर्मी में झुलसना पड़ा। 38 डिग्री तापमान के बावजूद यहां ना पानी की व्यवस्था थी और ना ही पंखे और कूलर की। शिक्षकों ने इन अव्यवस्थाओं और खामियों के लिए भी रोष प्रकट किया।


शिक्षा सचिव को दिखाए जूते

पैराटीचर्स की काउंसलिंग में कुल 142 शिक्षक मौजूद थे। इन्होंने शिक्षा सचिव सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों को जूते दिखाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान जिला परिषद सीईओ ने उनसे समझाइश भी की। प्रदर्शन में लगभग सभी शिक्षक संगठनों ने पैराटीचर्स के समर्थन में आक्रोश दर्ज कराया। इसमें राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के रूपाराम रलिया व त्रिलोक राम नायल, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ शंभू सिंह मेड़तिया व संतोक सिंह व राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के मनीष कुमार आचार्य और जसवंत सिंह भाटी शामिल थे।

June 14, 2017

जोधपुर में बनेगा एेसा सरकारी स्कूल जिसकी सुविधाएं जान चौंक जाएंगे आप



जोधपुर ।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिगाड़ी अब मॉडल स्पोट्र्स स्कूल बनेगा। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा उम्मेदसिंह चारण ने बताया कि मॉडल स्पोट्र्स स्कूल का प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। जिसमें डिगाड़ी का मॉडल स्कूल के लिए चयन किया गया है। निदेशालय ने सरकार को रिपोर्ट पेश कर दी है। अब आगे की कार्यवाही सरकार की ओर से की जाएगी।


 ये मिलेंगी सुविधाएं

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिगाड़ी में विद्यालय परिसर के अलावा कुल 40 बीघा भूमि है। जहां पर खेल सुविधाएं विकसित की जाएगी। खेल सुविधाओं के लिए भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल ग्राउण्ड, सॉफ्टबॉल ग्राउण्ड, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि के लिए इनडोर स्टेडियम होगा। इसके अलावा, वालीबॉल ग्राउण्ड, हॉकी ग्राउण्ड, बास्केटबॉल कोर्ट, टेनिस कोर्ट आदि 36 बीघा भूमि में विकसित किए जाएंगे। शेष 4 बीघा भूमि में हॉस्टल व फूड एरिया व कांफ्रेंस हॉल प्रस्तावित है। मॉडल स्पोट्र्स स्कूल के लिए खेल सुविधाओं के विकास के साथ स्टाफ का भी प्रस्ताव भेजा गया है। जिनमें प्रधानाचार्य के अलावा 10 विभिन्न खेल प्रशिक्षक सहित कुल 23 के स्टाफ का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

खबर का असर

राजस्थान पत्रिका ने गत 3 मई को ' मॉडल स्पोट्र्स स्कूल की आस में गुजर गए तीन वर्ष Ó शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसमें बताया गया था कि वर्ष 2013 में सुराज संकल्प यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने मॉडल स्कूलों की तर्ज पर जिला मुख्यालयों पर मॉडल स्पोट्र्स स्कूल खोले जाने की घोषणा की थी। जिसकी बजट घोषणा पत्र की क्रियान्विति नहीं हो पाई और आज तक प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर मॉडल स्पोट्र्स स्कूल नहीं खुले है।

June 14, 2017

शिक्षा विभाग में 187 को अनुकम्पा नियुक्ति, 15 दिन में होगा पदस्थापन




बीकानेर ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने  विभाग में कार्यरत मृत कार्मिकों के  187 आश्रितों को  अनुकम्पा नियुक्ति देने की अनुशंसा की है। साथ ही उन्हें मण्डल भी आवंटित कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि इनमें 135 लिपिक ग्रेड द्वितीय व 52 सहायक कर्मचारी शामिल हैं।

इन्हें 15 दिन में नियुक्ति देने के निर्देश दिए गए हैं। मण्डल उप निदेशक अपने मण्डल के जिलों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां देने के लिए इनके नाम संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंपेंगे। मृतक कार्मिक की  अविवाहित पुत्री को ही नियुक्ति देने की अभिशंसा की गई है। अधिकारियों को अविवाहित होने का शपथ-पत्र लेकर ही नियुक्ति आदेश जारी करने को कहा गया है।

भरण-पोषण का देना होगा शपथ पत्र 

निदेशक ने बताया कि नियुक्ति पाने वाले व्यक्ति से परिवार के अन्य आश्रितों के भरण-पोषण करने का शपथ-पत्र लिया जाएगा। मृतक कार्मिक अगर प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत था, तो आश्रित को प्रथम प्राथमिकता प्रारंभिक शिक्षा में रिक्त पद पर दी जाएगी।



टंकण परीक्षा जरूरी

लिपिक ग्रेड द्वितीय को 3 वर्ष की अवधि में टंकण परीक्षा पास करनी होगी तथा इन्हे परिवीक्षा अवधि में नियत पारिश्रमिक ही मिलेगा। लिपिक ग्रेड द्वितीय को 8910 रुपए व सहायक कर्मचारी को 6670 रुपए नियत पारिश्रमिक मिलेगा।  इस अवधि में पेंशन अनुदान की कटौती नहीं की जाएगी। आश्रितों को एक कैलेण्डर वर्ष में परिवीक्षा काल में 12 दिन का  आकस्मिक अवकाश मिलेगा। 

June 14, 2017

स्कूलों को मिलेंगे 3123 हिन्दी व्याख्याता, 16 से 23 जून तक होगी नियुक्ति प्रक्रिया



बीकानेर ।
राज्य के माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 23 जून तक हिन्दी व्याख्याताआें के रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को राजस्थान लोक सेवा आयोग से 3123 हिन्दी व्याख्याताओं की नियुक्ति की अभिशंसा मिल गई है और 16 जून से 23 जून तक काउंसलिंग से इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी।

 माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि विभाग की ओर से 11 हजार 800 से भी अधिक व्याख्याताओं के पदों पर नियुक्तियां दी जानी हैं। इनमें से राजनीति विज्ञान व  अंग्रेजी विषय के करीब 3100 व्याख्याताओं को ग्रीष्मावकाश समाप्त होने से पहले स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दे दिए गए हैं।

 डिडेल ने बताया कि हिन्दी के 3123 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 16 जून से 23 जून तक राजकीय सार्दुल स्पोट्र्स स्कूल परिसर में होगी। पहले  तीन दिन प्राथमिकता वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्य अभ्यर्थियों को भी काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा। विभाग ने अभ्यर्थियों से प्राथमिकता वर्ग की जानकारी के दस्तावेज मांगे हैं।

 अस्थाई सूची में क्रम संख्या 1 से 99 तक दिव्यांग अभ्यर्थी, क्रम सं. 100 से 325 तक विधवा परित्यक्ताओं व 326 से 1110 तक एकल महिला भूतपूर्व सैनिक तथा सामान्य महिलाओं के नाम दर्ज हैं। इसके बाद सामान्य पुरुषों के नाम शामिल है। अगर आयोग से  हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों के और आवेदन मिलते हैं तो उन्हे भी काउंसलिंग में शामिल कर लिया जाएगा।

क्रम अनुसार होगी काउंसलिंग

हिन्दी व्याख्याताआें की काउंसलिंग के लिए रोजाना सुबह 8 बजे से 9:30 बजे तक पंजीयन होगा। वरीयता क्रम निकलने के बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को उस दिन सबसे अंत में शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थियों को पदस्थापन सहमति पत्र के साथ फोटोयुक्त आईडी साथ लानी होगी। प्राथमिकता क्रम निर्धारित कर विभाग काउंसलिंग वरीयता सूची जारी करेगा, उसी के अनुसार अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा।

यह रहेगा कार्यक्रम 

दिनांक वरीयता क्रमांक 

16 जून  1 से 350

17 जून  351 से 700

18 जून  701 से 1050

19 जून  1051 से 1450

20 जून  1451 से 1850

21 जून  1851 से 2250

22 जून  2251 से 2650

23 जून  2651 से 3123

Wednesday, June 7, 2017

June 07, 2017

राजस्‍थान बोर्ड RBSE 10th result : आज जारी होगा रिजल्‍ट, ऐसे चेक करें अपना रोल नंबर


राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (RBSE) के 10वीं के छात्रों का इंतजार गुरुवार को खत्म हो जाएगा. शिक्षा और पंचायत राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी शाम 4 बजे बोर्ड परिसर में वेबसाइट पर बटन दबाकर परिणाम की घोषणा करेंगे. रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध रहेगा. इसकेे अलावा परिणाम आप rajresults.nic.in पर भी देख सकते हैं.

यहां इस बार दसवीं की परीक्षा में 10 लाख 98 हजार 921 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं. इनमें 6 लाख 30 हजार 342 छात्र और 4 लाख 68 हजार 579 छात्राएं शामिल हैं.

बारहवीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स वर्ग की तरह दसवीं में भी राज्य और जिलावार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी. गौरतलब है कि 2015-16 में दसवीं की मेरिट लिस्ट में एक ही स्कूल के 10 से ज्यादा विद्यार्थी होने का मुद्दा जबरदस्त उछला था.

मामला उच्च स्तरीय होने पर राज्य सरकार ने मेरिट लिस्ट पर रोक लगाते हुए इसकी एसआईटी से जांच कराई. तमाम विवादों को देखते हुए बोर्ड ने इस बार मेरिट जारी नहीं करने का फैसला किया है.
             Result link
 rajeduboard.rajasthan.gov.in

 rajresults.nic.in

 http://m.jagranjosh.com/results/rajasthan-board-rbse-10th-result-online-10th-145479

 http://rbse-10th-result.indiaresults.com/rj/bser/class-10-result-2017/query.htm 

Thursday, June 1, 2017

June 01, 2017

जोधपुर के छात्र पर यूं गिरी शिक्षा बोर्ड की गाज, मार्कशीट देख पैरों तले जमीन खिसकी



जोधपुर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं कला वर्ग के रिजल्ट में जोधपुर शहर के एक छात्र को अंग्रेजी अनिवार्य परीक्षा में उपस्थिति के बावजूद अनुपस्थित बता दिया गया। सूरसागर स्थित वंदना पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल के कला वर्ग के छात्र देवेन्द्र दाधीच को अंग्रेजी अनिवार्य की परीक्षा में बोर्ड ने जारी मार्कशीट में अनुपस्थित बताया है। जबकि छात्र की परीक्षा के दिन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर में उपस्थिति बोल रही है। इस अनुपस्थिति के कारण छात्र का परिणाम पूरक घोषित किया गया।

छात्र देवेन्द्र के पिता भरत दाधीच बता रहे हैं कि उनका पुत्र परीक्षा देने गया था। जिसका प्रमाण परीक्षा केन्द्र की स्कूल में मौजूद है। एेसे में इस तरह के रिजल्ट से उन्हें हताशा हाथ लगी है। जबकि उनके पुत्र के हिन्दी अनिवार्य, हिन्दी साहित्य, राजनीतिक विज्ञान व इतिहास जैसे विषयों को कुल मिलाकर 219 अंक आए हैं। इसके अलावा स्कूल से अंग्रेजी विषय में सत्रांक 19 भेजे गए हैं।

इनका कहना

छात्र की शिकायत के बाद उपस्थिति दस्तावेज जांचे गए। इस दस्तावेज के दौरान विद्यार्थी देवेन्द्र अंग्रेजी का पेपर देने आया था। जबकि उन्होंने विद्यार्थी की उत्तर पुस्तिका भी बोर्ड भिजवाई थी। स्कूल की वीडियोग्राफी में भी विद्यार्थी मौजूद है।

- मंजू शर्मा, प्रिंसिपल, राबाउमावि सूरसागर

जोधपुर का इस अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ने युवाओं का भविष्य संवारने को निकाला ये रास्ता

विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित नहीं रहा है। उसके बावजूद बोर्ड का यह रवैया निराशाजनक है। विद्यार्थी जांच में उत्र्तीण होगा।

- संदीप तंवर, विद्यार्थी के शिक्षक

कम्पनी सचिव में है कॅरियर की अपार संभावनाएं, जल्द करें आवेदन, बचा है इतना समय

बोर्ड स्तर पर गलती हुई है तो बोर्ड सुधार देगा। विद्यार्थी के रोल नंबर एसएमएस कर दीजिए।

- राजेन्द्र गुप्ता, उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 


June 01, 2017

भूगोल बेस्ट टीचर अवार्ड पा चुकी प्रो. साधना कोठारी ने संभाला MLSU आर्ट्स कॉलेज के डीन पद का प्रभार



उदयपुर.

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के संघटक सामाजिक विज्ञान एवं मानवीकी महाविद्यालय (आट्र्स कॉलेज) के डीन पद का प्रभार बुधवार को प्रो. साधना कोठारी ने संभाला।प्रो. फरीदा शाह की सेवानिवृत्ति के बाद कला महाविद्यालय में डीन का पद खाली था। कार्यभार संभालने के बाद प्रो. कोठारी ने कहा कि सबको साथ रखकर शैक्षणिक उन्नयन के लिए कार्य करना प्राथमिकता रहेगी। कौशल विकास पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 

भूगोल विभाग की प्रो. कोठारी कई विश्वविद्यालयों के बोर्ड व कमेटियों में सदस्य रह चुकी हैै। मैसूर विश्वविद्यालय से प्रो. कोठारी 2012 में भूगोल बेस्ट टीचर अवार्ड पा चुकी हैं। उनकी पांच पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। कई विदेशी विश्वविद्यालयों में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुकीं कोठारी के निर्देशन में 20 स्कॉलर पीएचडी कर चुके हैं।


June 01, 2017

राजस्थान विश्वविद्यालय में यूजी के लिए प्रवेश प्रकिया शुरू



जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय ने यूजी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रकिया आज से शुरू कर दी है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर प्रोस्पेक्टस भी जारी कर दिया हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय के सत्र 2017-18 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

 प्रवेश कमेटी के संयोजक प्रो. एसएल शर्मा ने बताया कि पहली बार ग्रेजुएशन एडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपए ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान की व्यवस्था की गई है। प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान, कॉमर्स, महाराजा और महारानी कॉलेज के यूजी विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को सिर्फ दस दिन मिलेंगे।

 जिसमें दस जून तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद सभी महाविद्यालयों की प्रवेश कमेटी मेरिट के आधार पर पहली कट ऑफ लिस्ट पन्द्रह जून को जारी करेगी।


June 01, 2017

कॉलेजों में विज्ञान व कला वर्ग में प्रवेश की राह कठिन, कल से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, ऑनलाइन करने होंगे आवेदन, जाने कहां कितनी सीटें



चूरू

राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए उम्मीद लगाए बैठे हजारों छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी। स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कड़ा संघर्ष होगा। विज्ञान व कला वर्ग में सीटों की अपेक्षा कई गुना अधिक छात्र पास हुए हैं। वहीं कॉमर्स के छात्रों को प्रवेश में काफी राहत मिलेगी चूंकि कॉमर्स के विद्यार्थी काफी कम हैं। ज्ञातव्य हो कि प्रवेश एक जून से शुरू होने थे लेकिन किसी कारणवस तीन जून से कर दिया गया।

17 जून तक कर सकेंगे आवेदन

राजकीय लोहिया महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के नोडल अधिकारी डा. कमलसिंह कोठारी ने बताया कि कला, विज्ञान व कॉमर्स प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश तीन जून से शुरू होगा और 17 जून तक चलेगा। ई-मित्र केन्द्रों व कियोस्क के माध्यम से आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से दर भी निर्धारित की गई है। संचालक मनमानी रुपए नहीं ले सकेंगे। इसके बाद महाविद्यालयों की ओर से 20 जून तक आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। 22 जून तक प्रथम चयन सूची जारी हो सकती है।

ओबीसी क्रीमीलेयर छात्रों को रखना होगा विशेष ध्यान

डा. कोठारी ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) क्रीमीलेयर श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों को आवेदन करते समय विशेष ध्यान रखना होगा। जाति प्रमाण पत्र एक साल से पुराना मान्य नहीं होगा। यदि कोई छात्र तीन साल तक का पुराना जाति प्रमाण पत्र लगाता है तो उसे स्वयं का शपथ पत्र अपलोड करना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा बोनस अंक लेने वाले छात्र संबंधित प्रमाणपत्र जरूर अपलोड करें। नहीं करने पर बोनस अंक नहीं मिलेंगे।

चूरू के राजकीय गल्र्स कॉलेज में भी होगा प्रवेश

लोहिया कॉलेज में शुरू होने वाले राजकीय गल्र्स कॉलेज में भी इस वर्ष प्रवेश होंगे। लेकिन अभी तक इसकी पूरी गाइडलाइन नहीं आई है। डा. कोठारी ने बताया कि एक दो दिन में पूरी गाइडलाइन आ जाएगी।

प्रवेश के लिए इन्हे करना पड़ सकता है इंतजार

विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार होगा। जिन छात्रों के अंक अधिक होंगे उन्हे आसानी से प्रवेश मिल जाएगा। लेकिन 60 से कम अंक वाले विद्यार्थियों में प्रवेश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

जानिए, जिले के महाविद्यालयों में वर्ग वाइज सीटों की स्थिति

कॉलेज कला     विज्ञान गणित   कॉमर्स

चूरू         1280     210     210    480

रतनगढ़    320     30        40    240

रतनगढ़ बा. 400    00        00        00

तारानगर 320     70        70       80

तारानगर बा.160   70 70       00 

सुजानगढ़ 400      70       70 320 

सरदारशहर 480     140      70 240

राजगढ़ 160       00      00 00

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →



Tags