अजमेर। ।
सीबीएसई का दसवीं का परिणाम भी तैयार हो गया है। बोर्ड अजमेर सहित सभी रीजन का परिणाम कभी जारी कर सकता है। संभवत: मई अंत या जून के शुरुआत में परिणाम जारी होगा। इस बार सतत एवं समग्र मूल्यांकन (सीसीई) के तहत यह अंतिम परिणाम होगा।
इसके बाद अगले साल से दसवीं की परीक्षाएं बोर्ड ही कराएगा। मालूम हो कि वर्ष 2009-10 से 2016-17 तक सतत एवं समग्र मूल्यांकन के तहत स्कूल और बोर्ड आधारित परीक्षाएं कराई गई। इसके तहत विद्यार्थियों को अंकों के बजाय ग्रेडिंग दी जा रही हैं।
दसवीं में फिर बोर्ड
वर्ष 2018 में दसवीं की परीक्षा फिर बोर्ड ही कराएगा। यह पैटर्न 2008-09 तक लागू था। इसके बाद तत्कालीन यूपीए सरकार ने विद्यार्थियों की सुविधार्थ दसवीं की परीक्षा में दो विकल्प बनाए। इसके तहत विद्यार्थियों को बोर्ड या स्कूल पद्धति से परीक्षा देने की सुविधा दी गई।
केंद्र की मौजूदा एनडीए सरकार ने कई स्कूलों के विरोध को आधार मानकर दसवीं में वापस बोर्ड पैटर्न लागू करने का फैसला किया है